सोनीपत: शहीद फौजी मेहर सिंह पर फिल्म जल्द बनेगी: रोहित अहलावत
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रोहित अहलावत ने कहा कि शहीद फौजी मेहर सिंह पर एक फिल्म का निर्माण जल्द ही शुरू किया जाएगा। मेहर सिंह के इतिहास को पूरी दुनिया के सामने लाने के लिए फिल्म का निर्माण जरूरी है। इसके लिए उन्होंने काम शुरू कर दिया है। फिल्म का कार्य भी जल्द ही शुरू हो जाएगा।
- कला परिषद द्वारा बरौना में रागनी उत्सव आयोजित
- अतिरिक्त निदेशक गजेंद्र फौगाट ने किया कलाकारों को सम्मानित
सोनीपत: हरियाणा कला परिषद द्वारा गांव बरोणा में शहीद कवि फौजी मेहर सिंह समिति के सहयोग से रागनी उत्सव में हरियाणा के प्रसिद्ध रागनी कलाकार पहुंचे। बतौर मुख्य अतिथि रोहित अहलावत और दहिया खाप के प्रधान सुरेंद्र दहिया रहे जबकि अध्यक्षता गजेंद्र फोगाट ने की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रोहित अहलावत ने कहा कि शहीद फौजी मेहर सिंह पर एक फिल्म का निर्माण जल्द ही शुरू किया जाएगा। मेहर सिंह के इतिहास को पूरी दुनिया के सामने लाने के लिए फिल्म का निर्माण जरूरी है। इसके लिए उन्होंने काम शुरू कर दिया है। फिल्म का कार्य भी जल्द ही शुरू हो जाएगा। एक अहम रोल के लिए धर्मेंद्र से भी बातचीत चल रही है। उन्होंने मेहर सिंह के स्मृति स्थल से मिट्टी ली है जो कि वह लंदन में बनाए जाने वाले जाट भवन में रखेंगे।
कला परिषद के अतिरिक्त निदेशक गजेंद्र फोगाट ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से हरियाणा में कलाकारों को समय-समय पर ऐसे उत्सव मिल रहे हैं जिनमें वह अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। गांव बरोणा में रागनी उत्सव में रागनी कलाकार नरेंद्र खरक, राम और मास्टर सुरेश हाड़ोली पहुंचे। मुंबई से आए निर्देशक युधिष्ठिर सिंहमार, शहीद कवि मेहर सिंह समिति से सनी दहिया ऋषि पाल, आशीष दहिया, नवीन दहिया शामिल रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.