सोनीपत: मंडियों में किसान और उसके अनाज की बेकद्री हो रही है: भूपेंद्र हुड्डा

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इससे पहले विधायक जगबीर सिंह मलिक के भाई स्वर्गीय राजेंद्र सिंह मलिक के निधन पर शोक व्यक्त करने उनके घर पहुंचे। उन्होंने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवार को ढांढ़स बंधाया।

Title and between image Ad
  • गेहूं पर वैल्यू कट ना लगाकर, किसानों को प्रति क्विंटल 500 रुपये बोनस दे सरकार

सोनीपत: पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को कहीा है कि मंडियों में किसान और उसके अनाज की बेकद्री हो रही है। गेहूं की वैल्यू कट न लगकार किसानों को प्रति क्विंटल 500 रुपये बोनस दे सरकार। गोहना अनाज मंडी का दौरा करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।

Sonepat: Farmers and their grains are being neglected in the mandis: Bhupendra Hooda
सोनीपत: पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा विधायक जगबीर मलिक को उनके भाई राजेंद्र के निधान पर सांत्वना देते हुए।

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इससे पहले विधायक जगबीर सिंह मलिक के भाई स्वर्गीय राजेंद्र सिंह मलिक के निधन पर शोक व्यक्त करने उनके घर पहुंचे। उन्होंने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवार को ढांढ़स बंधाया।

इसके बाद अनाज मंडी गोहाना में पहुंचकर उन्होंने किसान, मजदूर व आढ़तियों से बातचीत की। सभी ने सरकारी अव्यवस्था पर अपनी नाखुशी जाहिर की। कई दिनों से प्रदेश की मंडियां गेहूं से अटी पड़ी हैं। सरकार अनाज के उठान को लेकर गंभीर नहीं है। मंडियों में जगह नहीं बचने के चलते किसान को मजबूरी में सड़कों पर अपनी फसल डाल रहे हैं। सरकार ने वक्त रहते उठान के लिए ट्रांसपोर्टर्स को टेंडर नहीं दिया। अब जो टेंडर दिया गया है, उसमें बड़े घोटाले की आशंका है। क्योंकि ऐसे लोगों को टेंडर दिया गया है, जिनके पास गाड़ियां तक नहीं है। उन्होंने गाड़ियों के फर्जी नंबर दिखाकर टेंडर लिया है। सरकार को पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाए।

कर्मचारियों की पुरानी पेंशन स्कीम को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनते ही कर्मचारियों की ये मांग पूरी करेंगे, ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ देंगे। विधायक इंदुराज नरवाल, विधायक सुभाष गांगोली, पूर्व विधायक पदम सिंह दहिया, पूर्व विधायक रणधीर सिंह धीरा, पूर्व विधायक परमेंद्र ढुल, पूर्व विधायक प्रलाद गिल्ला खेड़ा, सुरेंद्र दहिया, कपूर नरवाल, मनोज रिढ़ाऊ, अनूप मलिक, जितेंद्र जांगड़ा आदि उपस्थित रहे।

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media
1 Comment
  1. markahost blue says

    Web hosting, web sitelerinin erişilebilir olmasını sağlar. Doğru sağlayıcı seçmek önemlidir. Daha fazla bilgi için: Markahost.

Comments are closed.