सोनीपत: कोर्ट केस के कारण जौली में सरपंच पद का चुनाव नहीं होगा

जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल सिंह ने सरपंच पदों पर होने वाले उप-चुनावों के विषय में जानकारी दी। जिला में तीन ग्राम पंचायतों जुआं-1 व जौली और गढ़ी कलां में ही सरपंच पदों पर सामान्य चुनाव नहीं हो सके थे।

Title and between image Ad
  • गन्नौर में गढ़ी कलां सरपंच निलंबित किये जाने के कारण निवर्तमान सरपंच द्वारा कमिश्नर कोर्ट से स्टे ले लिया

सोनीपत: जिला निर्वाचन अधिकारी (पं) एवं उपायुक्त ललित सिवाच ने बताया कि पंच पदों की सात सीटों पर सोनीपत, गन्नौर, मुरथल, कथुरा चुनाव होंगे। जबकि केार्ट केस होने के कारण जौली व गढ़ी कलां के सरपंच चुनाव नहीं होंगे।

उप-चुनाव होने हैं उनमें मुरथल खंड के तहत वार्ड नंबर-9 में ताजपुर व वार्ड-10 में मिमारपुर तथा वार्ड-5 में पलड़ी खुर्द ग्राम पंचायत में एक-एक सीट पर उप-चुनाव होगा। गन्नौर खंड में वार्ड-3 के तहत ग्राम पंचायत टेहा में एक सीट पर व सोनीपत खंड में वार्ड-3 के तहत किलोड़हद ग्राम पंचायत में एक सीट पर और कथूरा खंड में वार्ड-10 की ग्राम पंचायत धनाना तथा वार्ड-5 की ग्राम पंचायत भावड़ कालीरमन में एक-एक सीट पर उप-चुनाव होंगे।

जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल सिंह ने सरपंच पदों पर होने वाले उप-चुनावों के विषय में जानकारी दी। जिला में तीन ग्राम पंचायतों जुआं-1 व जौली और गढ़ी कलां में ही सरपंच पदों पर सामान्य चुनाव नहीं हो सके थे। इन तीनों सीटों पर उप-चुनाव करवाये जाने थे, लेकिन अब इन तीनों ग्राम पंचायतों में फिलहाल निर्धारित तिथि को उप-चुनाव नहीं होंगे। जुआं-1 में सरपंच सहित पंचों के सभी 14 पद रिक्त हैं। ऐसे में चुनाव आयोग ने जुआं-एक में सामान्य चुनाव करवाने का निर्णय लिया है, जिसके चलते अभी यहां उप-चुनाव नहीं होगा। इसके साथ ही ग्राम पंचायत जौली में सरपंच पद को लेकर कोर्ट केस के चलते यहां अभी उप-चुनाव नहीं होगा और गढ़ी कलां के सरपंच को निलंबित किये जाने के कारण निवर्तमान सरपंच द्वारा कमिश्नर कोर्ट से स्टे लेने के चलते चुनाव आयोग द्वारा उप-चुनाव की घोषणा नहीं की गई। इस कारण गढ़ी कलां मेंं भी अभी सरपंच पद के लिए उप-चुनाव नहीं होगा।

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media
3 Comments
  1. gralion torile says

    You completed various fine points there. I did a search on the issue and found most people will go along with with your blog.

  2. best bep20 token generator says

    Would love to constantly get updated outstanding blog! .

  3. … [Trackback]

    […] Info to that Topic: gyanjyotidarpan.com/sonepat-due-to-the-court-case-there-will-be-no-election-for-the-post-of-sarpanch-in-jolly/ […]

Comments are closed.