सोनीपत: युवाओं के आत्मनिर्भर बनने के सपने को साकार करने में मद्दगार होगा जिला व्यापार मेला-एडीसी अंकिता चौधरी

अतिरिक्त उपायुक्त ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि यह मेला युवाओं के आत्मनिर्भर बनने के सपने को साकार करने में मद्दगार होगा, इसलिए जिला का प्रत्येक युवा इस मेले में अवश्य भाग लें। उन्होंने कहा कि इस मेले में युवाओं को जिला के सफल उद्योगपतियों से मिलने का मौका मिलेगा।

Title and between image Ad
  • जिला पुलिस लाईन ग्राउंड में 14 से 18 अप्रैल को आयोजित होगा जिला व्यापार मेला
  • मेले में आने वाले सफल उद्योगपतियों ने युवाओं को जीवन में आगे बढऩे की मिलेगी प्रेरणा
  • मेले को भव्य रूप देने के लिए औद्योगिक एसोसिएशन का सहयोग सबसे जरूरी
  • अतिरिक्त उपायुक्त ने मेले को लेकर ली औद्योगिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक

सोनीपत: अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी ने कहा कि युवाओं के सपनों को नई उडान देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 14 अप्रैल से 18 अप्रैल तक जिला पुलिस लाईन ग्राउंड में जिला व्यापार मेले का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मेले जिला के सभी छोटे व बड़े सफल उद्यमी भाग लेंगे और युवाओं को जीवन में किस प्रकार स्वयंरोजगार स्थापित किया जाए, क्या-क्या स्कील सीखकर जीवन में आगे बढ़ा जाए आदि सभी विषयों पर प्रेरित करेंगे। अतिरिक्त उपायुक्त ने मेले को भव्य रूप देने के लिए राई, खरखौदा तथा कुण्डली औद्योगिक एसोसिएशन के पदाधिकारों की बैठक ली।

अतिरिक्त उपायुक्त ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि यह मेला युवाओं के आत्मनिर्भर बनने के सपने को साकार करने में मद्दगार होगा, इसलिए जिला का प्रत्येक युवा इस मेले में अवश्य भाग लें। उन्होंने कहा कि इस मेले में युवाओं को जिला के सफल उद्योगपतियों से मिलने का मौका मिलेगा। उन्होंने औद्योगिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों से कहा कि मेले का भव्य रूप देने के लिए आप सभी का सहयोग सबसे जरूरी है, इसलिए सभी छोटे व बड़े उद्योगपति इस मेले में भाग लेकर जिला के युवाओं को औद्योगिक क्षेत्र में कुछ नया करने के लिए प्रेरित करें। मुख्य उद्देश्य जिला में लघु और कुटीर उद्योग चलाने वाले लोगों को प्रोत्साहित करना है। इन मेलों में आने वाले नागरिकों और छात्रों को उपक्रम को शुरू करने और उसमें किस प्रकार से व्यापार को बढ़ा सकते हैं, इस विषय पर खुलकर चर्चा भी की जाएगी।

बैठक में नगराधीश डॉ अनमोल ने बताया कि इस मेले में छोटे उद्योगों के स्टॉल, सहकारी संस्थाओं के स्टॉल, स्वयं सहायता समूह व हरियाणा सरकार की विभिन्न कल्याणकारी स्कीमों से जुड़े विभागों के अलावा जिला के मशहूर फूड व्यंजनों की स्टॉल लगाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि स्टॉल लगाने के इच्छुक उद्यमी/एफपीओ/एसएचजी और स्थानीय हस्तशिल्प स्टालों की बुकिंग या मेले से संंबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अतिरिक्त उपायुक्त व नगराधीश कार्यालय में संपर्क कर सकता है। उन्होंने कहा कि मेले में लगने वाली स्टॉल पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दी जाएगी।

जिलावासी मेले में मनोरंजन के साथ ले जिले के मशहूर व्यंजनों का स्वाद
अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी ने कहा कि जिला मेले में मनोरंजन के लिए एंटरटेनमेंट सेक्शन भी बनाया जाएगा। इसलिए जिलावासी मेले में मनोरंजन का लुप्त उठाने के साथ-साथ जिला के मशहूर व्यंजनों का स्वाद चख सकते हैं। क्योंकि मेले में खाने से जुड़े अलग-अलग व्यंजनों से जुड़ी स्टॉल भी लगाई जाएगी। इसके लिए फूड कोर्ट बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेले में विभिन्न प्रतियोगिताओं व सेमिनार भी आयोजित किए जाएंगे।

इस मौके पर राई औद्योगिक एसोसिएशन के प्रधान राकेश छाबड़ा, कुण्डली औद्योगिक एसोसिएशन के प्रधान धीरज चौधरी, खरखौदा औद्योगिक एसोसिएशन के प्रधान सुनील गोयल, जिला परिषद से अकाउंट ऑफिसर दिलबाग नेहरा, एमएसएमई विभाग के संयुक्त निदेशक संदीप दांगी, एमएसएमई से औद्योगिक विस्तार अधिकारी भूषण कुमार, जिला औद्योगिक केन्द्र से औद्योगिक विस्तार अधिकारी मंजीत आदि अधिकारी मौजूद रहे।

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media
1 Comment
  1. … [Trackback]

    […] Read More here to that Topic: gyanjyotidarpan.com/sonepat-district-trade-fair-will-be-helpful-in-realizing-youths-dream-of-becoming-self-reliant-adc-ankita-chowdhary/ […]

Comments are closed.