सोनीपत: उपायुक्त ललित सिवाच ने लघु सचिवालय में नवनिर्मित कमरे लोकार्पित किए

उपायुक्त ललित सिवाच ने कहा कि उन्होंने कार्यभार संभालते ही लघु सचिवालय में अपनी समस्याओं व मांगों की सुनवाई के लिए आने वाले आम जनमानस के लिए बैठने की सुविधा का अभाव देखा।

Title and between image Ad
  • पहले आगंतुकों के लिए प्रतीक्षा कक्ष और अब ड्राइवरों के लिए कक्ष बनाएं
  • सोनीपत: लघु सचिवालय में प्रशासनिक एवं विभागीय ड्राइवरों के लिए उपायुक्त ललित सिवाच ने नव-निर्मित कमरे लोकार्पित किये। कूलर की सुविधा भी दी जाएगी। पहले आगंतुकों के लिए प्रतीक्षा कक्ष और अब ड्राइवरों के लिए कक्ष बनाएं गए हैं।
Sonepat: Deputy Commissioner Lalit Siwach inaugurated the newly constructed rooms in the small secretariat.
सोनीपत: लघु सचिवालय में प्रशासनिक एवं विभागीय ड्राइवरों के लिए उपायुक्त ललित सिवाच ने नव-निर्मित कमरे लोकार्पित करते हुए, ड्राइवरों के साथ बात करते हुए।

उपायुक्त ललित सिवाच ने कहा कि उन्होंने कार्यभार संभालते ही लघु सचिवालय में अपनी समस्याओं व मांगों की सुनवाई के लिए आने वाले आम जनमानस के लिए बैठने की सुविधा का अभाव देखा। उन्होंने तुरंत लोगों के लिए प्रतीक्षा कक्ष की सुविधा दी। अपने कार्यालय के पास ही अलग से प्रतीक्षालय स्थापित करवाया। ड्राइवरों के बैठने की कोई अलग से विशेष व्यवस्था नहीं है। अलग से ड्राइवर कक्ष बनवाया गया है। ड्राइवर राजबीर, रामफूल, अनूप तथा देवेंद्र आदि ने इसके लिए उपायुक्त का आभार व्यक्त किया है। एसडीएम राकेश संधू, नगराधीश डा. अनमोल, डीडीपीओ राजपाल सिंह तथा एक्सईएन पंकज गौड़ एसडीओ राजेंद्र मेहरा आदि उपस्थित रहे।

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.