सोनीपत: डीसीआरयूएसटी व एनआईईएलआईटी संयुक्त रूप से करेगी कांफ्रेंस का आयोजन
कुलपति प्रो.राजेंद्रकुमार अनायत ने कहा कि वर्तमान समय में वहीं देश विश्व में आर्थिक तौर पर समृद्ध हैं जो तकनीक के क्षेत्र में अग्रणी हैं। हमें देश को आर्थिक तौर पर समृद्ध बनाने के लिए तकनीक के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनना होगा।
- नवीनतम तकनीक की जानकारी मिलेगी फैकल्टी व शोधार्थियों को
- डीसीआरयूएसटी व एनआईईएलआईटी में हुआ एमओयू
सोनीपत: दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ,मुरथल व नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इंफॉर्मेशन तकनीकी संयुक्त रूप से मिलकर कांफ्रेंस का आयोजन करेगी। विश्वविद्यालय के शोधार्थियों व फैकल्टी को नवीनतम तकनीक की जानकारी मिलेगी।
कुलपति प्रो.राजेंद्रकुमार अनायत ने कहा कि वर्तमान समय में वहीं देश विश्व में आर्थिक तौर पर समृद्ध हैं जो तकनीक के क्षेत्र में अग्रणी हैं। हमें देश को आर्थिक तौर पर समृद्ध बनाने के लिए तकनीक के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनना होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए हमारे शोधार्थियों व फैकल्टी के पास नवीनतम तकनीक की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है। अगर हमारी फैकल्टी के पास नवीनतम जानकारी होगी तो हमारे विद्यार्थियों के पास भी नवीनतम जानकारी होगी। हम सब मिलकर तकनीक के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनकर देश को समृद्ध बना सकते हैं।
भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय के अधीन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इंफॉर्मेशन तकनीकी सोसायटी द्वारा डीसीआरयूएसटी की फैकल्टी व शोधार्थियों के लिए इंडस्ट्रियल व समर ट्रेनिंग करवाएगा। इसमें नवीनतम व भविष्य में आने वाली तकनीक शामिल होगी। इसमें विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को कार्यशाला के दौरान प्रैक्टिल भी करवाए जाएंगे,ताकि वे उद्योगों के हिसाब से स्वयं कुशल बना सके।
डीसीआरयूएसटी व एनआईईएलआईटी संयुक्त रूप से मिलकर विभिन्न नवीनतम विषयों पर सेमिनार, कॉन्फ्रेंस व वर्कशॉप का आयोजन करेंगे। फैकल्टी के कौशल में वृद्धि करने के लिए फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन करेगा। डीसीआरयूएसटी व एनआईईएलआईटी में एमओयू हुआ। विश्वविद्यालय की तरफ से एमओयू पर रजिस्ट्रार प्रो.सुरेश कुमार ने हस्ताक्षर किए व एनआईईएलआईटी की तरफ से डा.संजय धुरंधर।
इस अवसर पर कंप्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष प्रो.सुखदीप सिंह, प्रो.अनिता सिंग्रोहा, प्रो.परविंद्र सिंह, प्रो.अमिता मलिक, प्रो.सुमन सांगवान, प्रो.सुमन देशवाल, प्रो.संजीव इंदौरा व डा.अजमेर सिंह आदि उपस्थित थे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
… [Trackback]
[…] Find More to that Topic: gyanjyotidarpan.com/sonepat-dcrust-and-nielit-will-jointly-organize-the-conference/ […]