सोनीपत: बाबा आम्बेडकर के नाम कॉम्युनिटी हॉल बनेगा मूर्ति अनावरण किया

विधायक जयवीर सिंह ने कहा कि हमें जीने का तरीका और जीने के साधन दिए। बाबा साहेब ने कहा था पैरों में चप्पल भले ही ना हो लेकिन हर बच्चे के हाथ मे किताब होनी चाहिए। ताकि भविष्य में हमारे बच्चे अपने अधिकारों को लेकर कोई भी लड़ाई लड़ने में सक्षम हों। संविधान बाबा भीम राव आम्बेडकर की ही देन है। संविधान की रक्षा हमारे समाज की लड़ाई है।

Title and between image Ad
  • संविधान की रक्षा हमारे समाज की लड़ाई है: विधायक जयवीर  

सोनीपत: खरखौदा के गांव राठधाना में रविवार को संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा डॉ. भीमराव आम्बेडकर की स्मृति में बाबा अम्बेडकर यूथ डेवलपमेंट वैलफेयर सोसायटी द्वारा मूर्ति की स्थापना की गई। जिसमें खरखौदा विधान सभा क्षेत्र के विधायक जयवीर सिंह ने मुख्य अतिथि मूर्ति का अनावरण किया, नगर निगम सोनीपत के मेयर निखिल मदान और विधायक सुरेन्द्र पंवार बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए।

विधायक जयवीर सिंह ने कहा कि हमें जीने का तरीका और जीने के साधन दिए। बाबा साहेब ने कहा था पैरों में चप्पल भले ही ना हो लेकिन हर बच्चे के हाथ मे किताब होनी चाहिए। ताकि भविष्य में हमारे बच्चे अपने अधिकारों को लेकर कोई भी लड़ाई लड़ने में सक्षम हों। संविधान बाबा भीम राव आम्बेडकर की ही देन है। संविधान की रक्षा हमारे समाज की लड़ाई है। हम सभी को मिलकर समाज की लड़ाई लड़नी होगी। समाज की ओर से बहन बेटियों के शादी समारोह और सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन के हाल की मांग रखी गई। जिसपर विधायक जयवीर, मेयर निखिल मदान और विधायक सुरेन्द्र पंवार ने संयु कत रुप से कहा कि बाबा साहेब आंम्बेडकर के नाम पर कॉमयुनिटी हॉल का निर्माण जल्द ही नगर निगम सोनीपत की ओर से ज़मीन तलाश कर ली जाएगी और निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा। युवा जिला उपाध्यक्ष प्रिंस सरोहा, युवा प्रधान खरखौदा अंकित दहिया, रामेश्वर, देवेंद्र, करतार सिंह रिटायर्ड एसडीम और तरसीम नम्बरदार आदकि मेहमानों का स्वागत किया।

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media
2 Comments
  1. Anitra Raser says

    Some truly interesting information, well written and generally user pleasant.

  2. erc20 token generator says

    Good write-up, I am normal visitor of one?¦s blog, maintain up the nice operate, and It’s going to be a regular visitor for a lengthy time.

Comments are closed.