सोनीपत: सोनीपत विधानसभा के प्रत्येक वार्ड में बनी कालोनियों को वैध किया जाए
विधायक पंवार ने बताया कि नगर निगम द्वारा शहर के अधिकांश वार्डों में कालोनियों को अवैध दर्शाया गया है, मूलभुत सुविधाओं से वंचित हैं, आपकी कालोनी अवैध है इसलिए विकास नहीं होगा, जबकि वह हाऊस टैक्स, बिजली बिल अदा कर रहे हैं।
- संस्थाओं को जमीन देने के लिए मंत्री को मांग पत्र सौंपा
- 50 साल से अधिक समय से रह रहे हैं उन्हें मालिकाना हक मिले
सोनीपत: विधायक सुरेंद्र पंवार ने मंगलवार को शहरी स्थानीय एवं निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता को एक मांग पत्र सौंपा है, जिसमें उन्होंने नगर निगम सोनीपत द्वारा दर्शाई गई अवैध कॉलोनियों को वैध करने व धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं को कलेक्टर रेट पर जमीन मुहैया करवाने की मांग की है।
विधायक पंवार ने बताया कि नगर निगम द्वारा शहर के अधिकांश वार्डों में कालोनियों को अवैध दर्शाया गया है, मूलभुत सुविधाओं से वंचित हैं, आपकी कालोनी अवैध है इसलिए विकास नहीं होगा, जबकि वह हाऊस टैक्स, बिजली बिल अदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोनीपत विधानसभा के प्रत्येक वार्ड में बनी कालोनियों को वैध किया जाए, ताकि विकास कार्य शुरू हो सकें। गढी घसीटा सहित कुछ अन्य ऐसे क्षेत्र है जहां पर लोग 50 साल से अधिक समय से रह रहे है, लेकिन उन्हें मालिकाना हक नहीं मिला है, उन्हें भी मालिकाना हक दिया जाए। दर्जनभर से अधिक मुख्य धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं हैं, समाज कल्याण के कार्य करते हैं। उनके भवन बनाने के लिए जमीन नहीं है, काफी संख्या में जमीन खाली पड़ी है। एक स्थान निधार्रित करके धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं को कलैक्टर रेट पर जमीन मुहैया करवाई जाए।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
There is noticeably a bundle to know about this. I assume you made certain nice points in features also.
There is noticeably a bundle to know about this. I assume you made certain nice points in features also.
Wow! This can be one particular of the most beneficial blogs We’ve ever arrive across on this subject. Actually Excellent. I’m also an expert in this topic therefore I can understand your hard work.