सोनीपत: वेब सीरीज में स्कूल के आपति जनक दृश्य रीलीज करने पर केस दर्ज
स्कूल प्रबंधन का आरोप है कि उनको रिलीज करने से पहले वेब सीरीज नहीं दिखाई। बिना एनओसी लिए इसकाे प्रदर्शित कर दिया। सोनीपत के एक खेल स्कूल में दिसंबर 2021 में क्लीक ऑन आरएम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने एक वेब सीरीज रंग दे मोहे की शूटिंग की थी।
- वेब सीरीज के निर्माता मनीष त्रेहान एवं निदेशक राहुल दहिया एवं ओटीटी प्लेटफार्म मैक्स प्लेयर के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज
सोनीपत: सोनीपत के एक सरकारी स्कूल में सूट की गई वेब सीरीज में छात्रा के यौन शोषण, बच्चों के शराब पीने के आपत्तिजनक दृश्य को लेकर बनी इस सीरीज को ओटीटी प्लेटफार्म मैक्स प्लेयर पर प्रदर्शित किया गया है। इसमें स्कूल का एक अक्षर तो बदल दिया लेकिन बच्चों की स्कूल यूनीफार्म, स्कूल का लोगों से इसकी पहचान हाे रही है। स्कूल प्रबंधन ने इसको लेकर आपत्ति जताई और पुलिस को शिकायत दी है। निर्माता निर्देशक पर केस दर्ज किया है।
स्कूल प्रबंधन का आरोप है कि उनको रिलीज करने से पहले वेब सीरीज नहीं दिखाई। बिना एनओसी लिए इसकाे प्रदर्शित कर दिया। सोनीपत के एक खेल स्कूल में दिसंबर 2021 में क्लीक ऑन आरएम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने एक वेब सीरीज रंग दे मोहे की शूटिंग की थी। इसका रजिस्टर्ड कार्यालय 202, मारुति बिजनेस पार्क, वीर देसाई रोड अंधेरी वेस्ट मुंबई है। वेब सीरीज के निर्माता मनीष त्रेहान और निर्देशक राहुल दहिया हैं। शूटिंग के लगभग एक साल चार महीने बाद यह वेब सीरीज विरोध के नाम से मैक्स प्लेयर नाम के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज की गई। वेब सीरीज में अश्लील दृश्य है। गाली गलौज है। घोर आपत्तिजनक सीन हैं। बच्चों को हॉस्टल में सिगरेट व शराब पीते हुए दिखाया गया है।
स्कूल की वाइस प्रिंसिपल मौसमी घोशाल ने पुलिस थाना राई में शिकायत दी है कि वेब सीरीज के निर्माता एवं निदेशक एवं ओटीटी प्लेटफार्म मैक्स प्लेयर के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की गई है। आपत्तिजनक दृश्य की एक पैन ड्राइव पुलिस को दी गई है।
थाना राई के इंस्पेक्टर देवेंद्र ने बताया कि वेब सीरीज के निर्माता मनीष त्रेहान एवं निदेशक राहुल दहिया एवं ओटीटी प्लेटफार्म मैक्स प्लेयर के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
… [Trackback]
[…] Find More here to that Topic: gyanjyotidarpan.com/sonepat-case-filed-for-releasing-objectionable-school-scene-in-web-series/ […]