सोनीपत: तीन महीने की पोती की हत्या के आरोप में दादी पर केस दर्ज
गांव भदाना निवासी राजेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह शुक्रवार देर शाम को मजदूरी कर घर अपने घर आए तो बिजली नहीं थी। पता करने पर मालुम हुआ कि उनके परिवार के सदस्यों ने कमरे की बिजली का तार हटा दिया है।
- पुलिस ने गांव में पहुंचकर सरपंच के पति कर्मबीर को बुलाया जिसके सामने राजेंद्र ने लिख कर दिया था घरेलू झगड़ा होने पर उनकी बेटी जमीन पर गिर गई थी
- शुक्रवार को बताया था मासुम की मौत गिरने से हुई, वे केस नहीं करना चाहते
- शनिवार को थाने में शिकायत दी गई जिस पुलिस ने आधी रात को हत्या का केस दर्ज किया है
सोनीपत: जरा सी कहा सूनी बेटे बहू के साथ हुए झगड़े में दादी ने अपनी तीन महीने की पोती को जमीन पर पटकर हत्या करने का आरोप लगा है। जिला सोनीपत के गांव भदाना में यह घटना घटित हुई जिस पर शनिवार की आधी रात को पुलिस ने दादी के खिलाफ केस दर्ज किया है। जबकि यह घटना शुक्रवार की है पुलिस ने गांव में पहुंची थी सरपंच के पति कर्मबीर को बुलाया जिसके सामने राजेंद्र ने लिख कर दिया था घरेलू झगड़ा होने पर उनकी बेटी जमीन पर गिर गई थी जिससे उसकी मौत हो गई।
गांव भदाना निवासी राजेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह शुक्रवार देर शाम को मजदूरी कर घर अपने घर आए तो बिजली नहीं थी। पता करने पर मालुम हुआ कि उनके परिवार के सदस्यों ने कमरे की बिजली का तार हटा दिया है। वह बिजली का तार लगाने लगा। तब उसकी मां रोशनी, भाई जयभगवान उर्फ नान्हा व पिता रमेश ने उसे तार लगाने से रोकने लगे और झगड़ा करने लगे। भाई जय भगवान ने उसे पकड़ लिया और उनके पिता रमेश ने उनकी पत्नी पूनम को पकड़ा। पत्नी पूनम की गोद में तीन माह की बेटी रोमा थी। जिसे मां रोशनी ने उसकी पत्नी से तीन महीने की बेटी रोमा को छीना और दो-तीन बार जमीन पर पटक दिया। जिससे उसकी बेटी की मौत के हो गई उसकी बेटी की मौत के जिम्मेदार मां-पिता और भाई हैं।
उन्होंने बताया कि पीटकर उसको और उसकी पत्नी को घर से निकाल दिया। उनकी पत्नी के कान का बाली झगड़ के दौरान गुम हो गई। अपनी बेटी को लेकर अस्पताल जाने लगे तो उनकी मां रोशनी, पिता रमेश व भाई जयभगवान ने धमकी दी कि वापस आए तो दोनों को जान से मार देंगे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
पुलिस को बच्ची की मौत की जानकारी मिली तो टीम गांव भदाना में गई। पुलिस ने गांव में पहुंचकर गांव की सरपंच के पति कर्मबीर को मौके पर बुलाया था। राजेंद्र ने लिख कर था कि घरेलू झगड़ा होने पर उनकी बेटी जमीन पर गिर गई थी। जिससे उसकी मौत हो गई। वह अभी इस बारे में कोई शिकायत नहीं देना चाहते हैं। परिवार से बातचीत कर शिकायत देंगे। इसके बाद शनिवार को थाने में शिकायत दी गई। पुलिस ने मामले में जांच के बाद आधी रात को हत्या का केस दर्ज किया है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.