सोनीपत: सरकार ने यह मंजूरी देकर शहीदों का मान और सम्मान बढ़ाया है: धर्मबीर
शहीद नाम से मंजूरी लेने के कार्य में पूर्व जिला प्रशिक्षण अधिकारी धर्मवीर दहिया ने जिम्मेदारी को निभाया। प्राथमिक पाठशाला का नया बोर्ड लगाने के अवसर पर शहीद के परिजनों व मौजूद ग्रामीणों ने धर्मवीर का आभार प्रकट किया।
- अब स्कूल का नाम शहीद राय सिंह राजकीय प्राथमिक पाठशाला झरोठी होगा
सोनीपत: खरखौदा में सरकार द्वारा राजकीय प्राथमिक पाठशाला झरोठी का नाम शहीद राय सिंह के नाम से मंजूरी दे दी है। सरकार की मंजूरी मिलने के बाद शुक्रवार को स्कूल का नाम शहीद राय सिंह राजकीय प्राथमिक पाठशाला झरोठी कर दिया गया है।
शहीद नाम से मंजूरी लेने के कार्य में पूर्व जिला प्रशिक्षण अधिकारी धर्मवीर दहिया ने जिम्मेदारी को निभाया। प्राथमिक पाठशाला का नया बोर्ड लगाने के अवसर पर शहीद के परिजनों व मौजूद ग्रामीणों ने धर्मवीर का आभार प्रकट किया। अब इस पाठशाला का नाम शहीद राय सिंह राजकीय प्राथमिक पाठशाला के नाम से जाना जाएगा। धर्मवीर दहिया ने कहा कि पाठशाला का नाम शहीद के नाम पर मंजूरी मिलने से ग्रामीण काफी खुश हैं। काफी समय से पाठशाला का नाम शहीद के नाम पर रखने का प्रस्ताव रखा गया था। जिस पर सरकार ने मंजूरी देकर शहीदों का मान सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने भी लगातार सरकार से इस कार्य को लेकर प्रयास किया। इस तरह से शहीद के परिजनों को भी काफी खुशी मिली है। सरपंच जोगेंद्र, पूर्व सरपंच सुमेर सिंह, नारायण सिंह, करतार सिंह, धीर सिंह, सुरेंद्र, जसबीर, मास्टर नरेश, रविंद्र, काला, जयचंद, अनूप, बिजेंद्र आदि उपस्थित रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.