सोनीपत: मायापुरी में परांठे व नूडल्स खाने के बाद भाई–बहन की मौत
मायापुरी निवासी मायापुरी कॉलोनी निवासी भूपेंद्र ने बताया कि उसके परिवार में बुधवार की देर रात को बच्चों ने परांठे और बाद में नूडल्स खाए थे। नूडल्स पड़ोस की एक दुकान से खरीद कर लाए थे।
- मां पूजा, बेटे प्रवेश, तरुण और बेटी हेमा की हालत बिगड़ी
- सात साल की हेमा और पांच साल के तरुण की हो गई मौत
- सोनीपत शहर के वेस्ट रामनगर स्थित माया पुरी कॉलोनी में भूपेंद्र का परिवार में बचा कोहराम
सोनीपत: सोनीपत के वेस्ट रामनगर स्थित मायापुरी कॉलोनी में बुधवार की रात को परांठे के बाद नूडल्स खाने से एक परिवार भाई बहन की हालत बिगड़ गई और गुरुवार की सुबह उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद पहुंची सिटी थाना पुलिस ने कार्रवाई शुरु कर दी है, पुलिस अधिकारी जांच करने में लगे हुए हैं।
मायापुरी निवासी मायापुरी कॉलोनी निवासी भूपेंद्र ने बताया कि उसके परिवार में बुधवार की देर रात को बच्चों ने परांठे और बाद में नूडल्स खाए थे। नूडल्स पड़ोस की एक दुकान से खरीद कर लाए थे। रात को सभी खाना व नूडल्स खाकर सो गए। देर रात को लगभग एक बजे उनकी बेटी हेमा (7) व बेटे तरुण (5) की हालत बिगड़ने लगी। परिजन दोनों बच्चों को नागरिक अस्पताल सोनीपत में लेकर गए। वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत में सुधार नहीं होने के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिवार के सदस्य उन्हें लेकर एक निजी अस्पताल में चले गए। इधर बच्चों की मां पूजा की और बड़े बेटे प्रवेश की भी हालत भी बिगड़ने लगी थी उनके इसलिए हेमा, तरुण के साथ में उनकी मां पूजा और बड़े भाई प्रवेश (8) को भी एहतियात के तौर पर उपचार दिया गया। लेकिन अस्पताल में उपचार के दौरान गुरुवार की सुबह हेमा और तरुण दोनों बच्चों चिकित्सकेां ने मृत घोषित कर दिया।
इधर सिटी थाना पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई थाना प्रभारी ने कहा है कि शिकायत अनुसार की आगे की कार्रवाई जाएगी। शहर की कालूपुर गांव के मायापुरी कॉलोनी वासी भूपेंद्र के दो बच्चों 7 वर्षीय हेमा और 5 वर्षीय तरुण की मैगी खाने से हुई मृत्यु के कारणों की जानकारी लेने मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन सिविल हस्पताल पहुंचे। उन्होंने संवेदना व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि मामले की जांच करवाई जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Thanks for sharing superb informations. Your web-site is very cool. I am impressed by the details that you’ve on this site. It reveals how nicely you understand this subject. Bookmarked this web page, will come back for more articles. You, my friend, ROCK! I found simply the information I already searched all over the place and just could not come across. What a great web site.
You are my aspiration, I have few blogs and often run out from to post .