सोनीपत: शहीदों के सम्मान में रक्तदान शिविर का आयोजन
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 174 बार रक्तदान कर चुके राहुल सोलापुरकर थे। रक्त संकलन के लिए रेड क्रॉस सोसायटी दिल्ली की टीम डॉ अनुराग के नेतृत्व पहुंची। शिविर में 64 रक्त दाताओं द्वारा रक्तदान किया गया।
खरखौदा: शहर के बस स्टैंड के सामने साईं इंस्टिट्यूट में शहीदों के सम्मान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन सेवानिवृत्त जिला प्रशिक्षण अधिकारी धर्मवीर दहिया की देखरेख में धम्मल फ़ौजी पिपली के मार्गदर्शन और पारुल दहिया के निर्देशानुसार किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 174 बार रक्तदान कर चुके राहुल सोलापुरकर थे। रक्त संकलन के लिए रेड क्रॉस सोसायटी दिल्ली की टीम डॉ अनुराग के नेतृत्व पहुंची। शिविर में 64 रक्त दाताओं द्वारा रक्तदान किया गया। संस्था के संचालक सुधीर स्वामी ने आठवीं बार रक्तदान किया। रक्त दाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर आशीष दहिया, नवीन दहिया, मास्टर भरत सिंह, रोहित रामपुर, बलराम वर्मा, रोहित राठौर थाना,अजय स्वामी,संदीप इत्यादि उपस्थित रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
… [Trackback]
[…] Find More to that Topic: gyanjyotidarpan.com/sonepat-blood-donation-camp-organized-in-honor-of-martyrs/ […]