सोनीपत: शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई नवीन को बर्खास्त किया
जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया ने बताया कि सोनीपत के उपायुक्त ललित सिवाच के आदेशानुसार बनाई गई रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए आरटीई के तहत नवीन कुमार कंप्यूटर लैब अटेंडेंट द्वारा स्कूल में प्रवेश के नाम पर महिला के साथ दुर्व्यवहार के संबंध में डायरेक्टर सेकेंडरी एजुकेशन (डीएससी) द्वारा कार्यवाही करते हुए कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया गया है।
- उपायुक्त की रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए डायरेक्टर सेकेंडरी एजुकेशन ने आदेश जारी किए
- महिला के साथ कदाचार का था मामला, 30 हजार रुपये मांगी थी रिश्वत
सोनीपत: जिला सोनीपत निवासी महिला से खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के कर्मचारी नवीन राईट टू एजूकेशन (आरटीई) के अंतर्गत बच्ची का दखिला करवाने के ऐवज में बच्ची की मां से 30 हजार रुपए रिश्वत के मांगे और उसको दो तीन घंटे का समय एक होटल में उसके गुजारने के मामेल को लेकर गुरुवार को डायरेक्टर सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा नवीन को बरखास्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया ने बताया कि सोनीपत के उपायुक्त ललित सिवाच के आदेशानुसार बनाई गई रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए आरटीई के तहत नवीन कुमार कंप्यूटर लैब अटेंडेंट द्वारा स्कूल में प्रवेश के नाम पर महिला के साथ दुर्व्यवहार के संबंध में डायरेक्टर सेकेंडरी एजुकेशन (डीएससी) द्वारा कार्यवाही करते हुए कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि जीएचएस जाहरी सोनीपत में कार्यरत नवीन कुमार कंप्यूटर लैब अटेंडेंट को कार्य आदेश के आधार पर लगाया गया था। कर्मचारी के गंभीर कदाचार को ध्यान में रखते हुए डायरेक्टर सेकेंडरी एजुकेशन (डीएससी) द्वारा इसकी सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है।
गौरतलब है कि महिला ने आरोप लगाया कि उसने फोन पर बात की थी कि सर दाखिला कैसे होगा। तो नवीन ने उससे कहा 30 हजार रुपये देने होंगे और मेरे साथ दो तीन घंटे के होटल के कमरे पर चलना पड़ेगा। मैने कहा सर मेरे पास 30 हजार रुपये नहीं है तो उसने कहा 20 हजार रुपये दे देना लेकिन हर महीने मेरे साथ कमरे पर चलना पडेगा। इस काॅल की रिकाड़िंग पेन ड्राइव में डाल कर पुलिस को दी थी पुलिस ने नवीन के खिलाफ मामला दर्ज किया दूसरी ओर विभागीय कार्रवाई की गई है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.