सोनीपत: सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेवक कविराज व स्वयं सेविका तनीशा बनी
हैबीटेट क्लब में जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव गौरव रामकरण के नेतृत्व में पांच दिवसीय शिविर में 10 शिक्षण संस्थानों के प्रतिभागी विभिन्न प्रतियोगिताओं शामिल हुए। जीवीएम शिक्षण महाविद्यालय की यामिनी ने प्रथम व जीवीएम कन्या महाविद्यालय की सुषमा द्वितीय व तनीशा ने तृतीय स्थान मिला। काउंसलर की लक्की स्टार गेम में प्रियंका बतरा ने प्रथम व विकास मलिक ने द्वितीय तथा नीशम ने तृतीय रहे।
- बेस्ट काउंसलर के खिताब से जीवीएमआईटीएम की प्राध्यापिका प्रियंका बतरा को मिला
सोनीपत: रैडक्रॉस सोसायटी के पांच दिवसीय जिला स्तरीय शिविर के समापन समारोह में शुक्रवार को बतौर चीफ गेस्ट डीआईपीआरओ बिजेंद्र कुमार ने पुरुष वर्ग में कविराज और महिला वर्ग में तनीशा को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक के खिताब से पुरस्कृत किया। बैस्ट काउंसलर के खिताब से जीवीएम इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्रॉलोजी एंड मैनेजमेंट की प्राध्यापिका प्रियंका बतरा को सम्मनित किया गया।
हैबीटेट क्लब में जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव गौरव रामकरण के नेतृत्व में पांच दिवसीय शिविर में 10 शिक्षण संस्थानों के प्रतिभागी विभिन्न प्रतियोगिताओं शामिल हुए। जीवीएम शिक्षण महाविद्यालय की यामिनी ने प्रथम व जीवीएम कन्या महाविद्यालय की सुषमा द्वितीय व तनीशा ने तृतीय स्थान मिला। काउंसलर की लक्की स्टार गेम में प्रियंका बतरा ने प्रथम व विकास मलिक ने द्वितीय तथा नीशम ने तृतीय रहे।
वाद-विवाद प्रतियोगिता में टीकाराम गर्ल्स काॅलेज ने प्रथम, जीवीएम द्वितीय व हिंदू काॅलेज ने तृतीय। क्विज में हिंदू काॅलेज के कविराज प्रथम, जीवीएम गर्ल्स काॅलेज की प्रीति ने द्वितीय तथा पारूल ने तृतीय और विद्यार्थियों की लक्की स्टार गेम में जीवीएम की यशिका ने प्रथम, डीसीआरयूएसटी के दीपक ने द्वितीय व जीवीएमआईटीएम की साक्षी ने तृतीय रही। डांस प्रतियोगिता में जीवीएम की टीम ने प्रथम व जीवीएम शिक्षण महाविद्यालय ने द्वितीय व हिंदू काॅलेज की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग स्पर्धा में यामिनी ने प्रथम द्वितीय सुषमा, तृतीय आकांक्षा और रंगोली सजाओ स्पर्धा में प्रथम आयुषी-नेहा, द्वितीय तनीशा व नैन्सी, तृतीय सोनिया व यामिनी तथा प्रीति व शीतल सांत्वना पुरस्कार शालू व यशिका की टीम को मिला। असिस्टेंट प्रोफेसर डा. सुभाष सिसोदिया, सोसायटी के जिला प्रशिक्षण अधिकारी संजय कुमार, रेनू पोपली, कविता सैनी सहित प्रतिभागी महाविद्यालयों के काउंसलर उपस्थित रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.