सोनीपत: अपने कर्तव्यों का पालन कर राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनें: विधायक बड़ौली

मारोह में उपस्थित लोगों को मतदान करने व 18 वर्ष पूरी होने पर अपनी वोट बनवाने व उसको बनवाने के तरीकों के बारे में भी जागरूक किया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में मंच का संचालन गांव झरोठ स्थित राजकीय उच्च विद्यालय के पीटीआई राजेश कुमार ने किया।

Title and between image Ad
  • खरखौदा में वीरांगनाओं व शहीदों के आश्रितों को किया गया सम्मानित

सोनीपत: खरखौदा में विधायक मोहनलाल बड़ौली ने ध्वजरोहण कर वीर शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि। सबका साथ-सबका विकास और हरियाणा एक-हरियाणवी एक के मूलमंत्र पर चलते हुए प्रदेश सरकार ने लोगों के उत्थान के लिए कार्य किया है। उन्होंने कहा कि वीर शहीदों के याद में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत प्रत्येक गांवों में शिलाफलक स्थापित किए जा रहे हैं।

हम अपनी महान सांस्कृतिक परम्पराओं और उच्च नैतिक मूल्यों पर चलते हुए देश और प्रदेश को स्वच्छ, स्वस्थ और खुशहाल बनाने के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प लें। समारोह में उपस्थित लोगों को मतदान करने व 18 वर्ष पूरी होने पर अपनी वोट बनवाने व उसको बनवाने के तरीकों के बारे में भी जागरूक किया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में मंच का संचालन गांव झरोठ स्थित राजकीय उच्च विद्यालय के पीटीआई राजेश कुमार ने किया।

सरकार में चेयरमैन पवन खरखौदा, जिला परिषद की चेयरपर्सन मोनिका दहिया, एसडीएम डॉ० अनमोल, बीडीपीओ दीपिका शर्मा, नायब तहसीलदार अशोक कुमार, गुलशन ठेकेदार, प्रीतम खोखर, महिला आयोग की पूर्व सदस्य सोनिया अग्रवाल, सतीश सेहरी, कुलदीप काकराण, खरखौदा ब्लॉक समिति के चेयरमैन सितेन्द्र दहिया उर्फ सत्ते, खरखौदा ब्लॉक समिति के पूर्व चेयरमैन राजबीर दहिया, सुनील दहिया, अनिल दहिया, जोगेन्द्र शर्मा बैंयापुर, जयपाल राणा सोहटी, विवेकदीप खरखौदा, सुनील पांचाल, नरेश कुमार, राजबाला सैन, योगेश शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Sonepat: Be a participant in nation building by performing your duties: MLA Badoli
सोनीपत: खरखौदा में विधायक मोहनलाल बड़ौली वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए। बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित करते हुए।

वीरांगनाओं व शहीदों के आश्रितों को किया गया सम्मानित
स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यातिथि विधायक मोहनलाल बड़ौली ने समारोह के दौरान युद्ध वीरांगनाओं और शहीदों के आश्रितों को सम्मानित किया। जिनमें गांव छिनौली से राजबीर, गांव खाण्डा से कुन्दन लाल के परिवार के लोगों, गांव खाण्डा से चान्द कौर, गांव सिसाना से नान्हटी देवी, गांव रोहणा से हरदेई व सरोज, गांव थाना खुर्द से सुखदेई, गांव गोरड से हरदेई, राजेन्द्र कुमार, गांव रोहणा से राम निवास व ओमप्रकाश, गांव थाना खुर्द से सुंदर लाल, गांव रिढाऊ से भतेरी देवी, गांव थाना से गीता, गांव रोहणा से सुशीला व मीना, गांव पिपली से फुलवती, गांव मटिण्डू से अशोक दहिया, गांव थाना कलां से संतोष व सुरेश बाला तथा गांव मण्डौरा से कप्तान शामिल थे। इसके अलावा मुख्यातिथि ने गांव मटिण्डू निवासी पर्वतारोही स्व. नितीश दहिया के पिता राजबीर दहिया को भी सम्मानित किया।

प्रशंसा पत्र प्राप्त करने वाले अधिकारी व कर्मचारी
समारोह के दौरान विधायक ने उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मनित किया। जिनमें कृषि विभाग से सुपरवाईजर मंजूबाला, राजकीय आटीआई फरमाणा से प्रशिक्षक दीपक राणा व नरेन्द्र, स्वास्थ्य विभाग से एमपीएचडब्ल्यू अवर्नी तीर्थ, ड्राईवर सुभाष, पीडब्ल्यूडी विभाग से वर्क सुपरवाईजर सतीश कुमार, पटवारी दीपक व संदीप धनखड़, शिक्षा विभाग से बीआरसी खरखौदा नवीन कुमार, राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल रोहट से आईओएलएम विरेन्द्र दहिया व राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल खाण्डा से संस्कृत अध्यापक ललित, कन्या कॉलेज खरखौदा से माली रणबीर व खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम में स्वर्ण पदक विजेता यशिका, महिला एवं बाल विकास विभाग से सुपरवाईजर सुदेश, स्वीपर सुनीता, बीडीपीओ कार्यालय से एसईपीओ जोगिन्द्र व एबीपीओ सीमा मलिक, थाना खरखौदा से एएसआई रेखा, एएसआई वीरपाल, हेड कांस्टेबल संदीप व सिपाही श्यामबीर, मार्केट कमेटी से डीईओ विद्यानंद व सेवादार मनीष, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से निरीक्षक प्रवेश, नगरपालिका खरखौदा से पालिका अभियंता अनील कुमार व सफाई कर्मचारी सतीश, बिजली विभाग से लाईनमैन राजपाल व अनिल, वन विभाग से माली पद पर कार्यरत प्रवीण, एसडीएम कार्यालय से सहायक अधीक्षक सुशील कुमार, डीईओ रेखा, लिपिका मीना, एमटीएस प्रवीण कुमारी, सेवादार सोनू, एसडीएम के पीएसओ रविन्द्र, चालक विजय, बीईओ सुजाता, नगरपालिका सचिव विनय, मेडिकल ऑफिसर रोहित दहिया, सीआईडी पुलिस से एएसआई जितेन्द्र व हेड कांस्टेबल संजय शामिल रहे। इस दौरान मुख्यातिथि ने सांस्कृति कार्यक्रमों की सभी टीमों व परेड की सभी टुकडियों को भी सम्मानित किया।

 

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.