सोनीपत: पनीर सप्लाई करने आए व्यापारी का अपहरण, दस लाख फिरौती मांगी
सेक्टर-17 रोहिणी दिल्ली निवासी शब्बीर अहमद ने बताया कि वह और उनका बेटा सलमान खान पनीर दिल्ली और सोनीपत में पनीर की सप्लाई करते हैं। शनिवार देर रात में वह अपने बेटे के साथ दिल्ली से पनीर सप्लाई के मिले तीन लाख रुपये लेकर सब्जी मंडी सोनीपत आया था।
- सोमवार को पुलिस ने व्यापारी को बरामद किया ओर चार आरोपी गिरफ्तार कर लिए हैं
सोनीपत: दिल्ली से सोनीपत की सब्जी मंडी में पनीर की सप्लाई करने आए व्यापारी का शनिवार की आधी रात को अपहरण करके दस लाख की फिरौती मांगी गई। सोनीपत के पनीर व्यापारी और उसके साथियों पर अपहरण का आरोप लगाया गया है। व्यापारी के पिता ने सिविल लाइन थाना में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने व्यापारी को बरामद किया और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
सेक्टर-17 रोहिणी दिल्ली निवासी शब्बीर अहमद ने बताया कि वह और उनका बेटा सलमान खान पनीर दिल्ली और सोनीपत में पनीर की सप्लाई करते हैं। शनिवार देर रात में वह अपने बेटे के साथ दिल्ली से पनीर सप्लाई के मिले तीन लाख रुपये लेकर सब्जी मंडी सोनीपत आया था। उनके बेटे सलमान का सोनीपत मंडी में पनीर का व्यापार करने वाले संदीप गुप्ता ने अपने साथियों के साथ अपहरण कर लिया। पुलिस ने शब्बीर अहमद के बयान पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है।
दूसरी ओर कार्रवाई करते हुए जांच अधिकारी बिजेंद्र ने पुलिस टीम के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार कर सलमान को बरामद कर लिया है। अपहरण कर उसे वे पानीपत में ले उसके साथ मारपीट की और सलमान के परिवार से रुपयों की मांग की थी। पुलिस ने अपहरण के मामल में कबीरपुर निवासी रिंकू सैनी, मूलरूप से बिहार के जिला सिवान फिलहाल किशनपुरा निवासी रूपेश, ऋषि कॉलोनी निवासी संदीप, सुदामा नगर निवासी विकास को काबू कर लिया है।
शब्बीर ने बताया कि उनके बेटे के पेटीएम से 10 हजार से अधिक रुपये अपने खाते में डलवाए गए। नगदी छीन ली। रात को उनकी पत्नी को फोन कर धमकी दी कि उनके बेटे का अपहरण कर लिया है। उससे 10 लाख रुपये मांगे गए। वहीं तीन लाख रुपये पीड़ित की कार से ही मिले हैं।
सोनीपत सिविल लाइन थाना प्रभारी, कर्मजीत सिंह ने बताया कि पनीर व्यापारी के अपहरण की शिकायत मिली थी। जबरन वसूली व षड्यंत्र की धाराओं के साथ मुकदमा दर्ज कर लिया है। चार आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ अन्य साथियों का पता लगा रहे हैं।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.