सोनीपत: 70 साल पुराने खाद-गड्डों को मालिकों को मालिकाना हक दिया जाए : सुरेंद्र पंवार
विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि नगर निगम बनने से पहले गांव फाजिलपुर पंचायत के अधीन आता था। करीब सन 1952 से ग्रामीणों के लिए पशुओं को रख-रखाव के लिए पंचायत द्वारा खाद गड्डों का प्रावधान किया था। जिसमें प्रतिदिन ग्रामीण पशुओं का चारा-खाद अन्य सहायक कार्य के लिए प्रयोग किए जाते थे। करीब 70 साल से ग्रामीण अपने खाद-गड्डों को प्रयोग में ला रहे है।
सोनीपत: विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि गांव फाजिलपुर में 70 साल पुराने खाद-गड्डों को प्रशासन द्वारा न उजाड़ा जाए। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि गांव फाजिलपुर में जितने भी लोगों के पुस्तैनी खाद-गड्डे हैं, उन्हें मालिकाना हक दिया जाए। विधायक सुरेंद्र पंवार गांव फाजिलपुर में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।
विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि नगर निगम बनने से पहले गांव फाजिलपुर पंचायत के अधीन आता था। करीब सन 1952 से ग्रामीणों के लिए पशुओं को रख-रखाव के लिए पंचायत द्वारा खाद गड्डों का प्रावधान किया था। जिसमें प्रतिदिन ग्रामीण पशुओं का चारा-खाद अन्य सहायक कार्य के लिए प्रयोग किए जाते थे। करीब 70 साल से ग्रामीण अपने खाद-गड्डों को प्रयोग में ला रहे है। नगर निगम बनने के बाद निगम द्वारा ग्रामीणों को नोटिस दिया गया, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया है। खाद-गड्डों पर ग्रामीणों को मालिकाना हक दिया जाए, प्रशासन द्वारा खाद गड्डों को उजाड़ा नहीं जाए। यदि प्रशासन द्वारा खाद-गड्डों को उजाड़ने की कोशिश की गई तो वह सख्त कदम उठाने पर मजबूर होंगे।
विधायक पंवार ने कहा कि सरकार द्वार निगम के किरायेदारों को जब मालिकाना हक दे दिया है तो ग्रामीण तो अपने गांव की ही जमीन पर खाद-गडडे लिए हुए है, उन्होंने मालिकाना हक क्यों नहीं दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के खाद-गड्डों के प्लाॅट को उजाड़ना कतई सहन नहीं किया जाएगा। मेरी सरकार व प्रशासन से मांग है कि ग्रामीणों को मालिकाना हक देकर उन्हे प्लाॅट को सुरक्षित रखा जाए। ग्रामीणों ने नगर निगम द्वारा गांव में बनाए जा रहे योगा सेंटर का भी निरीक्षण करवाया। ग्रामीणों ने बताया कि काफी समय से योगा सेंटर का कार्य रूका हुआ है, उसे भी शुरू करवाया जाए। विधायक सुरेंद्र पंवार ने तुरंत नगर निगम एक्सईएन को फोन कर जल्द से जल्द कार्य शुरू करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान रामफल राणा, नरेश मलिक, कुलदीप राणा, प्रदीप, राजीव फौजी, नफे सिंह, जगत सिंह, प्रताप, जगत सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.