सोनीपत: अग्रवाल धर्मशाला सोनीपत में नेत्र चिकित्सा कैंप मे 210 मरीजों की हुई जाँच

संजय सिंगला ने बताया कि आज इस कैम्प मे 210 मरीजों ने जाँच करवाई। जिसमें महाराजा अग्रसेन समिति के सदस्य सभी एकजुट होकर आम जनता की सेवा करते हैं और महीने के पहले मंगलवार को नेत्र चिकित्सा कैंप लगाया जाता है। जिससे कि गरीबों और वृद्धों का इलाज फ्री में किया जा सके।

Title and between image Ad

सोनीपत: सोनीपत की अग्रवाल धर्मशाला गुड़ मंडी में दी महाराजा अग्रसेन समिति के सौजन्य से नेत्र चिकित्सा कैंप लगाया गया जिसमें की गुरुग्राम इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय से डॉक्टरों की टीम अग्रसेन समिति के सौजन्य से बुलाई गई थी जिसमें की आम जनता अपनी आंखों का चेकअप बिना किसी शुल्क के करवाया और इसमें से 38 मरीजों को मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई। जिनमे से 30 मरीजों को टीम के साथ ऑपरेशन के लिए आज गुरुग्राम भेजा गया एवं 8 मरीजों को दिनांक 6 अप्रैल को भेजा जायेगा।

Sonepat: 210 patients were examined in the Eye Medical Camp at Agarwal Dharamshala Sonepatज़ब पहले वाले वापिस आ जायेंगे तथा जिनको कोई अन्य बीमारी थी तो उनको फ्री मे दवाइयां दी गई। इस कैंप मे पूर्णता फ्री इलाज किया जाता है और जिन वृद्धों को दवाइयों और अन्य किसी चीज की आवश्यकता होती है उनको बिना किसी शुल्क के प्रदान किया जाता है। इस कैम्प मे मरीजों की शुगर व ब्लड प्रेशर की जाँच मुफ्त मे की गई। प्रधान टीकाराम मित्तल ने बताया कि हर महीने के पहले मंगलवार को यह कैम्प लगाया जायेगा।

संजय सिंगला ने बताया कि आज इस कैम्प मे 210 मरीजों ने जाँच करवाई। जिसमें महाराजा अग्रसेन समिति के सदस्य सभी एकजुट होकर आम जनता की सेवा करते हैं और महीने के पहले मंगलवार को नेत्र चिकित्सा कैंप लगाया जाता है। जिससे कि गरीबों और वृद्धों का इलाज फ्री में किया जा सके।

Sonepat: 210 patients were examined in the Eye Medical Camp at Agarwal Dharamshala Sonepatइस मौक़े पर समिति के प्रधान वरिष्ठ उपप्रधान संजय सिंगला, पवन अग्रवाल,कैम्प इंचार्ज प्रदीप गोयल, दयाराम जैन,डॉक्टर राजेश गुप्ता,रवि मित्तल, राजीव गर्ग, श्याम सुन्दर मित्तल, अनिल व डॉक्टर टीम के इंचार्ज सुभाष यादव, डॉक्टर योगेंद्र, मनीष त्रिपाठी, नेहा सिंह, संगम मलिक आदि मौजूद रहे

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media
2 Comments
  1. Laverne Skafidas says

    I was suggested this web site by my cousin. I am now not positive whether this put up is written by means of him as nobody else know such special about my difficulty. You are wonderful! Thank you!

  2. Some truly nice and useful information on this web site, also I conceive the style has got wonderful features.

Comments are closed.