सोनीपत: सरकारी व निजी क्षेत्र में आईटीआई के 1591 विद्यार्थी कर रहे एप्रेंटिशिप
आईटीआई के प्रिंसीपल विक्रम सिंह ने बताया कि 30 अप्रैल तक आईटीआई के 1591 विद्यार्थियों को निजी तथा सरकारी क्षेत्र में एप्रेंटिशिप दी गई है। सरकारी क्षेत्र में 705 तथा निजी क्षेत्र में 886 विद्यार्थियों को एप्रेंटिशिप मिली है।
सोनीपत: उपायुक्त ललित सिवाच ने बुधवार को उद्योगपतियों का आह्वान किया कि वे आईटीआई से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को अपनी इकाइयों में एप्रेंटिशिप व प्लेसमेंट प्रदान करें, युवाओं के भविष्य निर्माण को दिशा मिल सके। एक वर्ष में आईटीआई के माध्यम से करीब 80 जॉब फेयर आयोजित किये गये, जिनमें 203 औद्योगिक इकाइयों ने हिस्सा लिया और लगभग 1982 विद्यार्थियों को औद्योगिक इकाइयों में प्लेसमेंट मिली है।
बुधवार को कैंप कार्यालय में डिस्ट्रिक्ट एप्रेंटिशिप एंड आत्मनिर्भर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त ललित सिवाच कर रहे थे। आईटीआई के विद्यार्थियों की एप्रेंटिशिप तथा प्लेसमेंट को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। समीक्षा करते हुए उपायुक्त सिवाच ने कहा कि आईटीआई के विद्यार्थी हुनरमंद और मेहनती होते हैं। औद्योगिक इकाइयों में आईटीआई के बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर प्लेसमेंट के प्रयास किये जायें। वे नियमानुसार अपने कार्यालयों में आईटीआई के विद्यार्थियों को एप्रेंटिशिप देंं। विद्यार्थियों को इससे अनुभव मिलेगा, उन्हें आगे जॉब में मदद मिलेगी।
आईटीआई के प्रिंसीपल विक्रम सिंह ने बताया कि 30 अप्रैल तक आईटीआई के 1591 विद्यार्थियों को निजी तथा सरकारी क्षेत्र में एप्रेंटिशिप दी गई है। सरकारी क्षेत्र में 705 तथा निजी क्षेत्र में 886 विद्यार्थियों को एप्रेंटिशिप मिली है। जिला उद्योग केंद्र की संयुक्त निदेशक संजीत कौर, उद्योगपति श्रीभगवान गुप्ता, केएल तनेजा, कृपाल सिंह, एक्सईएन पंकज गौड़, एक्सईएन धर्मबीर व संदीप, मंजीत दहिया, असिस्टेंट लेबर कमिश्नर डा. रिंकू, कैप्टन संजय श्योहराण, मंजीत बल्हारा आदि उपस्थित रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.