सोनीपत: प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने वालों को 31 जुलाई तक 10 प्रतिशत की छूट: मंत्री डॉ. कमल
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता मंगलवार को सोनीपत के डीआरडीएम हॉल में नगर दर्शन पोर्टल, स्वामित्व योजना, स्वच्छता, प्रोपर्टी आईडी समेत अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आमजन के जीवन स्तर में सुधार के किए अनेक योजनाएं शुरू की हैं, जिनका सीधा फायदा लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।
सोनीपत: हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने मंगलवार को कहा कि यूएलबी इकाइयों में वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 31 जुलाई तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने वाले नागरिकों को 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। लोगों को इसके लिए जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाना है। लोगों को छूट का लाभ मिलेगा। शहरी निकायों में टैक्स कलेक्शन ज्यादा हाेगा।
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता मंगलवार को सोनीपत के डीआरडीएम हॉल में नगर दर्शन पोर्टल, स्वामित्व योजना, स्वच्छता, प्रोपर्टी आईडी समेत अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आमजन के जीवन स्तर में सुधार के किए अनेक योजनाएं शुरू की हैं, जिनका सीधा फायदा लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।
मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि आरटीएस की निर्धारित अवधि से ज्यादा समय तक कोई आवेदन लम्बित न रहें। अधिकारी 15 दिन के अंदर इस आवेदन का समाधान नहीं करता है तो 16वें दिन पोर्टल में यह आवेदन पेंडिंग लिस्ट में दिखाई देता है। उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। प्रोपर्टी आईडी इंटीग्रेशन के लम्बित कार्य को 30 अप्रैल तक हर हाल में पूरा करें। अब प्रॉपर्टी टैक्स ड्यूज पेमेंट एंड नो ड्यूज सर्टिफिकेट मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से लोगों से ऑब्जेक्शन मांगे गए हैं। नागरिकों को इस पोर्टल पर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करवाना होगा। उसके बाद डिटेल देख सकता है। ऑब्जेक्शन है तो संबंधित कागजात अपलोड कराने के बाद सबमिट करते समय परिवार पहचान पत्र की डिटेल भरनी होगी।
सांसद रमेश कौशिक, राई विधायक मोहनलाल बड़ौली, गन्नौर विधायक निर्मल चौधरी, सोनीपत विधायक सुरेन्द्र पंवार, नगर निगम सोनीपत मेयर निखिल मदान, उपायुक्त ललित सिवाच, नगर निगम आयुक्त विश्राम मीणा, अंबाला नगर निगम आयुक्त अंजू चौधरी, अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त अंकिता वर्मा, नगरपालिका गन्नौर के चेयरमैन अरूण त्यागी तथा नगरपालिका कुण्डली की चेयरपर्सन शिमला देवी आदि उपस्थित रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.