सिंधी जनरल पंचायत का गोवर्धन में छप्पन भोग: श्री गिरिराज धरण के साथ गुंजे आयोलाल झूलेलाल के जयकारे‘; ब्रज लोक नृत्य में रम गये सिंधी नर-नारी
मीडिया प्रभारी किशोर इसरानी ने बताया कि गोवर्धन में मंगलवार को आंयोर मार्ग स्थित गिरिवर निकुंज पर छप्पन भोग एवं अभिषेक का जिसका आयोजन सिंधी जनरल पंचायत द्वारा कराया गया, जिसमें सिंधी समाज के हर परिवार को एक बार फिर परिवार सहित एकत्रित होने का अवसर मिला।
मथुरा: राधे-राधे की गूंज और श्री गिरिराज धरण के जयकारों के मध्य भगवान झूलेलाल के अनुयायी सिंधी समाज के सैकड़ों नर-नारी, बच्चें-बुर्जग श्री गिरिराज की शरण में पहुंच कर भक्तिभाव के साथ ब्रज लोक नृत्य करते हुए ऐसे झूमे कि प्रभु भक्ति का अनुपम दृष्य नजर आने लगा।
मीडिया प्रभारी किशोर इसरानी ने बताया कि गोवर्धन में मंगलवार को आंयोर मार्ग स्थित गिरिवर निकुंज पर छप्पन भोग एवं अभिषेक का जिसका आयोजन सिंधी जनरल पंचायत द्वारा कराया गया, जिसमें सिंधी समाज के हर परिवार को एक बार फिर परिवार सहित एकत्रित होने का अवसर मिला।
कार्यक्रम के शुभारम्भ पर सिंधी जनरल पंचायत के अध्यक्ष नारायणदास लखवानी, उपाध्यक्ष रामचंद्र खत्री, महामंत्री बसंत मंगलानी, मुख्य संयोजक जीवतराम चंदानी, प्रदीप उकरानी, जितेंद्र लालवानी, कंहैयालाल भाईजी, सुरेश मेठवानी, सुनील पंजवानी, भगवानदास बेबू के नेतृत्व में गोवर्धन के माधव पंडित और शिवम पंडित द्वारा श्री गिर्राज धरण की शिला का पंचामृत से अभिषेक कराया गया तदोंपरांत मनमोहक श्रंगार कर श्री गिरिराज जी की भावपूर्ण आरती की गयी ।
इस अवसर पर श्रीकृष्ण संकिर्तन मंडल मथुरा के लोक कलाकारों द्वारा श्री गिर्राज धरण के पावन तराने संग आध्यात्मिक प्रस्तुतियां वातावरण को भक्तिमय बना रहे थे। सिंधी भक्तजन भाव विभोर हो नाचने लगे ।
भगवान झूलेलाल के अनुयायी के रूप में प्रसिद्ध सिंधी समाज के सैकड़ों नर-नारी, बच्चें-बुर्जग श्री गिरिराज की शरण में पहुंच कर भक्तिभाव के साथ ब्रज लोक नृत्य करते हुए ऐसे झूमे कि प्रभु भक्ति का अनुपम दृष्य नजर आने लगा।
इस दौरान श्री गिरिराज धरण के सम्मुख छप्पन भोग के दर्शन मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे, जिसका लाभ सभी भक्तों को प्राप्त हुआ । वहीं साधु संत सेवा एवं प्रसाद-भण्डारे में समाज के लोगो ने बढ़चढ़ कर उत्साह दिखाया ।
इससे पूर्व सोमवार रात्री को सिंधी पंचायत के साथ सैंकड़ों नर-नारियों ने उत्साहित हो गोवर्धन परिक्रमा लगायी। रास्ते भर ‘‘आयोलाल-झूलेलाल‘‘ तथा ‘‘श्री गिरिराज धरण‘‘ के जयकारें गुंजते रहे। राधे-राधे की गूंज और श्री गिरिराज धरण के जयकारों के मध्य भगवान झूलेलाल के अनुयायी सिंधी समाज के सैकड़ों नर-नारी, बच्चें-बुर्जग पूरी रात परिक्रमा लगाते दिखे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आगरा से आये अखिल भारत लाड़ी लुहाणा सिंधी पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्यामदास देवनानी ने इस अवसर पर कहा कि सिंधी जनरल पंचायत ने छप्पन भोग के माध्यम से समाज को जोड़ने का सराहनीय कार्य किया है, इससे समाज की एकता और अखंडता कायम रहती है। ऐसे कार्यक्रमों से सबको सेवा का अवसर मिलता है, वहीं मोबाइल में ग्रस्त युवा पीढ़ी को संस्कारों से जोड़ने का प्रयास है।
छप्पन भोग में आगरा सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सोनी, उत्तर प्रदेश लाड़ी लोहाणा सिंधी पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष नारायणदास पारवानी, सिंधी जनरल पंचायत के तुलसीदास गंगवानी, चंदनलाल आडवानी, अशोक अंदानी, मीडिया प्रभारी किशोर इसरानी, हरीश चावला, रमेश नाथानी, अनिल मंगलानी, सुरेश मनसुखानी, सुन्दर खत्री, गिरधारी नाथानी, तरूण लखवानी, पीताम्बर रोहेरा, गीता नाथानी, अनिता चावला, भारती केवलानी, कोमल नाथानी, तनुजा मनसुखानी, कोकल भाटिया आदि के साथ अनेक परिवारों ने सामुहिक रूप से श्री गिरिराज जी की भावपूर्ण आरती की।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.