स्व. ओमप्रकाश चौटाला: सोनीपत पहुंची पूर्व सीएम स्व. ओमप्रकाश चौटाला की अस्थि कलश यात्रा
इनेलो प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने कहा कि स्व. ओमप्रकाश चौटाला का जीवन किसान और कमेरे वर्ग के उत्थान को समर्पित रहा। उनके समर्थक अपने प्रिय नेता को श्रद्धासुमन अर्पित कर सकें। फतेहाबाद जिले से अस्थि कलश यात्रा की शुरूआत की गई।
- हजारों समर्थकों ने भावुक होकर श्रद्धासुमन किए अर्पित
- स्व. ओमप्रकाश चौटाला का जीवन किसान और कमेरे वर्ग के उत्थान को समर्पित रहा: रामपाल माजरा
सोनीपत, अजीत कुमार: हरियाणा के पांच बार मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय चौ. ओमप्रकाश चौटाला की तेजाखेड़ा फार्म से अस्थियां लेकर रामपाल माजरा, अर्जुन चौटाला और अदित्य देवीलाल रविवार को सोनीपत में आईटीआई चौक पहुंचे। श्रद्धांजलि देने के लिए शोक सभा में विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक व व्यापारिक संगठनों के सदस्यों ने भाग लिया और पूर्व सीएम के अस्थि कलश को नमन कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इनेलो प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने कहा कि स्व. ओमप्रकाश चौटाला का जीवन किसान और कमेरे वर्ग के उत्थान को समर्पित रहा। उनके समर्थक अपने प्रिय नेता को श्रद्धासुमन अर्पित कर सकें। फतेहाबाद जिले से अस्थि कलश यात्रा की शुरूआत की गई। लोगों स्व. ओमप्रकाश चौटाला के जाने को कभी पूरी न होने वाली अपूर्णीय क्षति बताया। जिले भर से आए व्यक्तियों को अस्ति कलश सौंपा गया जिला अध्यक्ष कृष्ण मालिक, अजीत तुशीर, महावीर शर्मा, बालकिशन शर्मा ने यमुना नदी में प्रवाहित किया।
शोक सभा में विधायक आदित्य देवीलाल चौटाला ने कहा कि स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला ने हमेशा जननायक चौ. देवीलाल की नीतियों को आगे बढ़ाने का काम किया। अब उनका प्रयास रहेगा कि चौटाला साहब द्वारा दिखाए मार्ग पर चलकर उनके अधूरे कामों को पूरा करें। विधायक अर्जुन चौटाला ने कहा कि स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला कार्यकर्ताओं के दिल में हमेशा जिंदा रहेंगे।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र छिक्कारा, प्रमिला मलिक, सुरेश त्यागी, अशोक खत्री, सतपाल गोयल, डॉक्टर कुलबीर सरोहा, रामकिशन सरोहा, संदीप ठरु, सियानंद त्यागी, पार्षद सुर्या दहिया आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित बहुजन समाज पार्टी बीजेपी जेजेपी के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी। इनेलो पार्टी के जिला अध्यक्ष कृष्ण मलिक, बिगेडियर ओपी चौधरी, कुणाल गहलावत, विकास मलिक, बिजेंद्र शेखपुरा आदि शामिल रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan