संत निरंकारी मिशन: सतगुरु का संदेश है कि संत जीवन दान देते हैं: राजकुमारी

निरंकारी संत राजकुमारी जी ने कहा कि यह सतगुरु माता सुदीक्षा की रहनुमाई में ब्लड डोनेशन कैंप लगाए जाते हैं। जब बाबा निरंकारी बाबा गुरबचन सिंह जी की शहादत हुई, तो सभी संत भक्त महात्माओं के अंदर यह था कि हमें इसका बदला लेना है।

Title and between image Ad
  • संत निरंकारी मिशन द्वारा लगाए रक्तदान शिविर में 131 यूनिट रक्तदान किया

सोनीपत: संत निरंकारी मिशन की सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की असीम कृपा से रविवार को रेलवे रोड स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें निरंकारी संतों ने 131 यूनिट रक्त दान किया।

संत निरंकारी मिशन के प्रचार विभाग की प्रभारी माननीय राजकुमारी मामी जी एवं मेडिकल विंग प्रभारी डा. नरेश अरोडा जी ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। उत्साह वर्धन के लिए रक्तदाताओं को सर्टीफिकेट दिए अल्पाहार दिया गया। रक्तदान शिविर में सोनीपत के अलावा गन्नौर, गोहाना, राई, खरखौदा, फरमाना, बरोदा, कुंडली के निरंकारी संत शामिल हुए।

Sant Nirankari Mission: Satguru's message is that saints donate life: Rajkumari
सोनीपत: रेलवे रोड स्थित सत्संग भवन में संत निरंकारी मिशन द्वारा लगाया गया रक्तदान शिविर।

निरंकारी संत राजकुमारी जी ने कहा कि यह सतगुरु माता सुदीक्षा की रहनुमाई में ब्लड डोनेशन कैंप लगाए जाते हैं। जब बाबा निरंकारी बाबा गुरबचन सिंह जी की शहादत हुई, तो सभी संत भक्त महात्माओं के अंदर यह था कि हमें इसका बदला लेना है। तब बाबा हरदेव सिंह जी महाराज ने कहा था कि बदला तो जरूर लेना है, पर किसी का खून बहा कर नहीं, अपना खून देकर जीवन दान देकर इस शहादत का बदला लेना है। बाबा हरदेव सिंह जी महाराज ने एक पंक्ति कही थी की खून नाड़ियों में बहे नालियों में नहीं। तबसे निरंकारी संतों के द्वारा यह ब्लड डोनेशन कैंप का शुभारंभ हुआ। रक्त का दान एक महादान होता है। यही गुरु का हुक्म है और संतों में सेवा का जज्बा है। सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज ने कहा था की जो गुरु का कहा मानते हैं तो उनकी सेवाएं हमेशा कुबूल होती हैं। संतों के अंदर वह सेवा का भाव है वह समर्पित हैं इसलिए उनकी सेवाएं सतगुरु कबूल करता है। रक्तदान शिविर की व्यवस्था में संयोजक राजन छाबड़ा, संचालक सूरज प्रकाश, पवन कुमार, राजकुमार तुली, रामरती, सुनील सचदेवा की समर्पित सेवाएं सतगुरु के आदेश में रही।

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.