रविचंद्रन अश्विन का इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास: भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज ने 765 विकेट के साथ कहा अलविदा
अश्विन ने गाबा टेस्ट खत्म होते ही अपने रिटायरमेंट की घोषणा की। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उनके संन्यास की पुष्टि करते हुए ट्वीट किया।
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। अश्विन ने तीनों फॉर्मेट मिलाकर कुल 287 मैच खेले और 765 विकेट अपने नाम किए। वे भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनसे आगे सिर्फ अनिल कुंबले हैं, जिनके नाम 953 विकेट दर्ज हैं।
रिटायरमेंट का ऐलान गाबा टेस्ट के बाद
अश्विन ने गाबा टेस्ट खत्म होते ही अपने रिटायरमेंट की घोषणा की। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उनके संन्यास की पुष्टि करते हुए ट्वीट किया।
रोहित शर्मा की प्रतिक्रिया
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “जब मैं पर्थ आया, तो अश्विन ने मुझे रिटायरमेंट की बात बताई थी। अगर कोई खिलाड़ी ऐसा बड़ा फैसला लेता है, तो उसका सम्मान किया जाना चाहिए।” रोहित ने यह भी बताया कि अश्विन जल्द ही भारत लौटेंगे।
टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन
अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 106 मैच खेलकर 537 विकेट चटकाए। उनके नाम 37 बार पारी में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड है, जो किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा है। 8 मौकों पर उन्होंने मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा किया।
अन्य फॉर्मेट में प्रदर्शन
वनडे क्रिकेट में अश्विन ने 156 विकेट और टी-20 में 72 विकेट अपने नाम किए। बतौर बल्लेबाज, उन्होंने टेस्ट में 3503 रन बनाए और 6 शतक जड़े। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम कुल 8 शतक दर्ज हैं।
सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल
अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 37 बार पारी में पांच विकेट लिए हैं, जो किसी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा है। उनके बाद अनिल कुंबले का स्थान आता है, जिन्होंने 35 बार यह उपलब्धि हासिल की। ओवरऑल, श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन 67 फाइव विकेट हॉल के साथ पहले स्थान पर हैं।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खास रिकॉर्ड
अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा 150 विकेट (53 मैचों में) लिए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 146 विकेट (50 मैचों में) उनके नाम हैं।
विदेशी मैदानों पर प्रदर्शन
विदेशी मैदानों पर अश्विन का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। ऑस्ट्रेलिया में तीनों फॉर्मेट में उन्होंने 38 मैचों में 71 विकेट लिए। श्रीलंका में 16 मैचों में 49 विकेट चटकाए। भारत में उनका रिकॉर्ड शानदार है, जहां 131 मैचों में उन्होंने 475 विकेट लिए।
अलविदा कहने का समय
रविचंद्रन अश्विन का क्रिकेट करियर कई उपलब्धियों और रिकॉर्ड्स से भरा रहा। उनकी कमी भारतीय क्रिकेट टीम को जरूर महसूस होगी।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.