तैयारी गणतंत्र दिवस की: पुलिस जवानों के साथ में स्कूली विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट किया
राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को पुलिस लाइन में जिला स्तर पर धूमधाम से मनाया जाएगा
- जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों में जुटे स्कूली छात्र-छात्राएं
सोनीपत: जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी के अंतर्गत बुधवार को पुलिस लाइन में पुलिस के जवानों के साथ कदम से कदम मिलाते हुए स्कूली छात्र-छात्राओं ने मार्च पास्ट किया। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को पुलिस लाइन में जिला स्तर पर धूमधाम से मनाया जाएगा
शिक्षा विभाग के एईओ (खेल) रामबीर तथा कार्यक्रम के जिला संयोजक (शिक्षा) शशि मेहता के नेतृत्व में मार्च पास्ट तथा पीटी-डंबल शो का पूर्वाभ्यास प्रारंभ कर दिया गया है। पहली रिहर्सल बुधवार को की गई। मार्च पास्ट में एएसआई रानी इनके पीछे एएसआई विकास के नेतृत्व में हरियाणा पुलिस की पुरूष टुकड़ी, अंडर ऑफिसर विशाल के नेतृत्व में एनसीसी (पुरूष) की सीनियर विंग तथा अंडर ऑफिसर तनू राठी के नेतृत्व में एनसीसी (महिला) की सीनियर विंग ने कदम से कदम मिलाये।
तन्नू व भावना का कहना था कि उन्हें राष्ट्रीय पर्व का इंतजार रहता है। राष्ट्रीय पर्व में भागीदारी मिलना सौभाग्य की बात है। देशभक्ति के जज्बे के साथ स्कूली छात्र-छात्राएं बेहतरीन प्रदर्शन की तैयारियों में जुटे हुए हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी भी शुरू कर दी गई हैं। पहली रिहर्सल का आयोजन 19 जनवरी को हिंदू विद्यापीठ में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
… [Trackback]
[…] Info on that Topic: gyanjyotidarpan.com/preparation-for-republic-day-school-students-march-past-with-police-personnel/ […]