पेरिस ओलंपिक 2024: स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक में रचा इतिहास, 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में जीता कांस्य पदक
स्वप्निल ने नीलिंग पोजिशन में 153.3 अंक बनाए थे और प्रोन पोजिशन के बाद उनका कुल स्कोर 310.1 हो गया था। नीलिंग और प्रोन पोजिशन के बाद स्टैंडिंग पोजिशन में दो शॉट के बाद एलिमिनेशन राउंड शुरू हुआ। नीलिंग राउंड में वह छठे स्थान पर थे और प्रोन पोजिशन के बाद भी पांचवें स्थान पर रहे।
पेरिस ओलंपिक 2024: पेरिस ओलिंपिक में बुधवार को भारत को तीसरा मेडल मिला। 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन की मेंस कैटेगरी में शूटर स्वप्निल कुसाले ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। यह इस ओलंपिक में यह भारत का तीसरा शूटिंग पदक है। इससे पहले, मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित स्पर्धा में सरबजोत के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीते थे। स्वप्निल, ओलंपिक में 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में पदक जीतने वाले पहले भारतीय हैं।
स्वप्निल का पदक अप्रत्याशित था, क्योंकि उन्हें पदक की दौड़ में नहीं माना जा रहा था। लेकिन उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता। इस स्पर्धा में निशानेबाज तीन पोजिशन- नीलिंग (घुटने के बल बैठकर), प्रोन (पेट के बल लेटकर), और स्टैंडिंग (खड़े होकर) में निशाना लगाते हैं। स्वप्निल नीलिंग और प्रोन पोजिशन में पीछे चल रहे थे, लेकिन स्टैंडिंग पोजिशन में शानदार वापसी करते हुए पदक हासिल किया।
स्वप्निल ने नीलिंग पोजिशन में 153.3 अंक बनाए थे और प्रोन पोजिशन के बाद उनका कुल स्कोर 310.1 हो गया था। नीलिंग और प्रोन पोजिशन के बाद स्टैंडिंग पोजिशन में दो शॉट के बाद एलिमिनेशन राउंड शुरू हुआ। नीलिंग राउंड में वह छठे स्थान पर थे और प्रोन पोजिशन के बाद भी पांचवें स्थान पर रहे।
एलिमिनेशन राउंड की शुरुआत होते ही स्वप्निल ने पहले पांचवां और फिर तीसरा स्थान हासिल किया। पूरे एलिमिनेशन राउंड में वह तीसरे स्थान पर बने रहे। स्वप्निल, दूसरे स्थान पर रहे यूक्रेन के सेरही कुलिश से मात्र 0.5 अंक पीछे रह गए और रजत पदक से चूक गए। स्वप्निल का फाइनल स्कोर 451.4 रहा। चीन के यूकुन लियू ने 463.6 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक और यूक्रेन के सेरही कुलिश ने 461.3 के स्कोर के साथ रजत पदक जीता। स्वप्निल ने अपनी इस जीत से भारतीय फैंस का दिल जीत लिया।
स्वप्निल कुसाले भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को मानते हैं अपना आदर्श
पेरिस ओलिंपिक पदक विजेता खिलाडी स्वप्निल कुसाले भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को अपना आदर्श मानते हैं। कुसाले ने बताया कि वह शूटिंग में किसी विशेष एथलीट को फॉलो नहीं करते है। शूटिंग से अलग खेल जगत की मशहूर हस्ती धोनी को आदर्श मानते हैं। जैसे धोनी क्रिकेट के मैदान पर शांत रहते हैं, वैसे ही स्वप्निल भी इस खेल में शांत और धैर्यपूर्ण स्वभाव से खेलते हैं। स्वप्निल कुसाले ने कहा था कि मैं खुद कि कहानी धोनी से जोड़ पाता हूं, क्योंकि मैं भी भारतीय रेलवे में धोनी की तरह टिकट कलेक्टर के रूप में काम करता हूं।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.