विधानसभा में बोले पंवार: विधायक सुरेंद्र पंवार ने विधानसभा में सोनीपत विधानसभा के मुद्दें
विधायक सुरेंद्र पंवार ने विधानसभा के मानसून सत्र में शून्यकाल के दौरान बोलत हुए मांग की है कि सोनीपत की पीडब्ल्यूडी की सड़कों की हालत दयनीय हो चुकी है, टैंडर अलाट होने के बाद भी कार्य शुरू नहीं किया जा रहा।
- विधायक सुरेंद्र पंवार ने सत्र में सड़कों की खस्ता हालत, आशा वर्कर्स की मांग, सुभाष चौक की स्थित 17 दुकानों को मालिकाना हक देने, सोनीपत राठधाना रोड़ बनवाने सहित अन्य मुद्दे मजबूती से उठाए
सोनीपत: हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सोनीपत क्षेत्र के विधायक सुरेेंद्र पंवार अपने क्षेत्र सोनीपत के मुद्दें उठाए। जिनमें सड़कों की खस्ता हालत, सुभाष चौक स्थित 17 दुकानों का मालिकाना हक, आशा वर्कर्स, जेई का पे-ग्रेड बढ़ोत्तरी, अवैध कालोनियों को वैध करने सहित अन्य मुद्दों के समाधान की मांग की।
विधायक सुरेंद्र पंवार ने विधानसभा के मानसून सत्र में शून्यकाल के दौरान बोलत हुए मांग की है कि सोनीपत की पीडब्ल्यूडी की सड़कों की हालत दयनीय हो चुकी है, टैंडर अलाट होने के बाद भी कार्य शुरू नहीं किया जा रहा। जबकि डिप्टी सीएम टैंडर अलॉट होने के तीन महीने पहले ही सड़कों का सोनीपत जाकर उद्घाटन कर चुके है। लेकिन कोई कार्य शुरू नहीं हुआ। सरकार से मांग की है कि 25 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सड़कों का कार्य शीघ्र शुरू किया जाए। घोषित अवैध कालोनियों को अभी तक वैध घोषित नहीं किया गया, जबकि मंत्री ने पिछले विधानसभा सत्र में वैध घोषित करने के लिए कहा था।
प्रश्नकाल के दौरान पूछे गए इस सवाल के जवाब में संबधित मंत्री ने उतर दिया कि सोनीपत विधानसभा में 35 अनाधिकृत कालोनियों की पहचान की गई है। प्रत्येक को प्राथमिकता के आधार पर आगामी तीन माह के अंदर निर्दिष्ट मापदंडों के पूरा होने पर घोषित क्षेत्र के रूप में अधिसूचित कर दिया जाएगा।
विधायक सुरेंद्र पंवार ने पूछा कि जब तब इन्हें अनाधिकृत घोषित किया है, क्या इसमें मूलभुत आवश्यकताओं के विकास कार्य हो सकते है, इस पर मंत्री ने कहा कि घोषित क्षेत्र होने के बाद ही ये कालोनियां नागरिक मूलभुत सुविधाओं के लिए पात्र होगी। सोनीपत विधानसभा में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में इंतकाल का मुद्दा उलझा हुआ है, इसका भी सरकार को समाधान निकाले। प्रोपर्टी आईडी व फैमिली आईडी में कोई सुधार नहीं हुआ है। विधायक सुरेंद्र पंवार ने सत्र के अंतिम दिन अन्य मुद्दे भी स्पीकर के माध्यम से सरकार के संज्ञान में लाए और उनके समाधान की मांग की। विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि सोनीपत विधानसभा को निरंतर प्रगति के पथ पर ले जाना ही उनका मुख्य उद्देश्य है। विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि वह हमेशा प्रत्येक विभाग के कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए भी प्रयासरत्त रहते है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.