पानीपत: चिंता ना करै मै याडे़ का डीसी हूं हमलावरों पर कार्यवाही करवावैंगे

उपायुक्त ने कर लोगों से अपील की कि वे मास्क पहनकर ही अस्पतालों में ईलाज के लिए जाएं। इससे संक्रमण का खतरा कम होता है। अस्पताल में बनें कोविड़ सेंटर लैब, गायनी रूम, प्रसुति विभाग, जनरल वार्ड का दौरा किया। अस्पताल में मरीजों तथा उनके परिजनों से अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जाना। एसडीएम वीरेन्द्र ढुल, सीएमओ जयतं आहुजा, पीएमओ संजीव ग्रोवर सहित स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न डाक्टरों सहित अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।

Title and between image Ad
  • उपायुक्त ने सिविल अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
  • जिला के लोगों से अपील, मास्क पहनकर अस्पताल में जाएं
  • आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही के दिए निर्देश

पानीपत: उपायुक्त वीरेन्द्र दहिया ने मंगलवार को जिला के सरकारी अस्पताल में पंहुचे तो यहां पर एक धायल महिला से बात की तो उसे पड़ोसियों उसे घायल किया है तो इस उपायुक्त बोले कि चिंता ना करै मै याडे का डीसी हूं हमलावरों पर कायर्वाही करवावैंगे आप तो अपना इलाज करवाओ।

उपायुक्त ने कर लोगों से अपील की कि वे मास्क पहनकर ही अस्पतालों में ईलाज के लिए जाएं। इससे संक्रमण का खतरा कम होता है। अस्पताल में बनें कोविड़ सेंटर लैब, गायनी रूम, प्रसुति विभाग, जनरल वार्ड का दौरा किया। अस्पताल में मरीजों तथा उनके परिजनों से अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जाना। एसडीएम वीरेन्द्र ढुल, सीएमओ जयतं आहुजा, पीएमओ संजीव ग्रोवर सहित स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न डाक्टरों सहित अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे मास्क के लिए अस्पताल में आने वाले हर व्यक्ति को जागरूक करें। जिला में बढ़ते कोविड केसों पर हर हालात में काबू पाना है ताकि स्थिति नियंत्रण में रह सके। आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि वे भी मास्क पहनकर ही अस्पताल में ईलाज के लिए जाएं अन्यथा आपको अस्पताल में ईलाज के लिए कठिनाई हो सकती है। उपायुक्त वीरेन्द दहिया निरीक्षण के दौरान स्ट्रेचर पर छिछड़ाना गांव निवासी शीतल नामक महिला घायल अवस्था में देखी। उन्होंने महिला के परिजनों तथा अस्पताल के डॉक्टरों से जानकारी ली, वह आपसी लड़ाई झगड़े में घायल होकर आई थी। घायल महिला से कहा कि आपकी पूरी मदद की जाएगी मैं यहां का डीसी हंू। इस पर महिला ने कहा कि मुझे पड़ोसी युवक ने मारपीट कर घायल किया है जो मुझे बहुत दिनों से तंग रखते हैं। उपायुक्त ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी, आप अपना ईलाज करवाएं।

 

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media
1 Comment
  1. sbobet777.bet

    … [Trackback]

    […] Read More Information here on that Topic: gyanjyotidarpan.com/panipat-dont-worry-i-am-the-dc-of-the-yard-i-will-get-action-taken-against-the-attackers/ […]

Comments are closed.