पानीपत: डीसी ने लगाया तहसील कार्यालय में खुला दरबार
इस अवसर पर डीसी ने सैकड़ों फरियादियों की समस्याएं सुनी और जिस विभाग से संबंधित थी, उन्हेें समाधान के आदेश दिए।
- फरियादियों की समस्या सुनने उपरान्त संबंधित अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
पानीपत: उपायुक्त सुशील सारवान बुधवार को अपने कार्यालय के लिए लघु सचिवालय पहुंचे तो उन्हें कुछ लोग लघु सचिवालय भू-तल पर स्थित तहसील कार्यालय के बाहर बैठे मिले। इस दौरान डीसी ने फरियादियों को बैठे देखकर तहसील में ही बैठकर लोगों की समस्याएं सुननी आरम्भ कर दी। उन्होंने कालखा गांव से आए कुछ लोगों की जमीन से संबंधित निजी मामले की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए डीआरओ राजकुमार भौरिया को निशानदेही व अन्य उचित कार्यवाही करने बारे तुरन्त निर्देश दिए। इस अवसर पर डीसी ने सैकड़ों फरियादियों की समस्याएं सुनी और जिस विभाग से संबंधित थी, उन्हेें समाधान के आदेश दिए।
इसके साथ-साथ उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि ये सुनिश्चित किया जाए कि उक्त आवेदनकत्र्ता की शिकायतों पर गंभीरता से काम हो रहा है या नहीं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी अधिकारी अवकाश पर जाता है, तो उसकी पूर्व अनुमति लेते हुए अपने अधीनस्थ अधिकारी की ड्यूटी जन सुनवाई के लिए लगाना सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन की समस्याओं का समाधान अपने स्तर पर त्वरित किया जाए।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Well I sincerely liked reading it. This post procured by you is very useful for correct planning.
Hi there! This post couldn’t be written any better! Reading through this post reminds me of my previous room mate! He always kept talking about this. I will forward this article to him. Pretty sure he will have a good read. Thank you for sharing!