नवरात्री उत्सव: युवा सनातन धर्म को पहचानें और जीवन को संवारें: विधायक बड़ौली
मंगलवार श्री देवी चिटाने वाली माता की महाआरती के अवसर पर पूर्व मंत्री कविता जैन ने कहा कि माता के दरबार में यही शिक्षा मिल रही है कि नारी शक्ति सृष्टि का आधार है तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि महाआरती आलौकिक है इसे देख कर लगता कि जैसे धरती पर स्वर्ग उतर आया है।
- सृष्टि का अधार है नारी, समाज अपनी दोगली मानसिकता को बदले: पूर्व मंत्री कविता जैन
- महाआरती को देख कर लगा जैसे धरती पर स्वर्ग उतर आया: राजीव जैन
- मंजू गोयल ने श्रद्धालुओं के साथ शाेभा यात्रा की आरती की, 24 स्थानों पर स्वागत किया गया
सोनीपत: शहर सोनीपत में बुद्धवार को श्री देवी माता चिटाने वाली कामी रोड के राम लीला मैदान से अपने भवन सुनारो वाली गली में विराजमान हो गई हैं। बैंड बाजे के साथ श्रद्धालु नाचते गाते, ढोल बजाते हुए। 24 स्थानों पर माता स्वागत किया किया गया।
श्रद्धालु मंजू गोयल शोभा यात्रा के दौरान माता की आरती की। शोभा यात्रा में गीत संगीत के साथ सुसज्जित वाहनों पर माता की प्रतिमा थी दोनों ओर भक्त चल रहे थे। झांकियां आकर्षक लग रही थी मां महा काली का रुद्र नृत्य देखने के लिए श्रद्धालु रुक रुक देख रहे थे। राजेंद्र कुच्छल, प्रमोद गुप्ता, सुनील गुप्ता, नरेश कुमार चेन्नई वाले, राजकुमार, गौरव गोयल, अशोक गोयल, प्रवीण कुच्छल आदि शोभा यात्रा में शामिल हुए। सोनीपत के कामी रोड स्थित रामलीला मैदान में राई क्षेत्र के विधायक माहन लाल बड़ौली ने बुधवार को कहा कि युवा सनातन धर्म को पहचाने और जीवन को संवारें। इस संदेश के साथ शोभायात्रा को रवानगी दी माता का आशीर्वाद लिया। मंगलवार श्री देवी चिटाने वाली माता की महाआरती के अवसर पर पूर्व मंत्री कविता जैन ने कहा कि माता के दरबार में यही शिक्षा मिल रही है कि नारी शक्ति सृष्टि का आधार है तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि महाआरती आलौकिक है इसे देख कर लगता कि जैसे धरती पर स्वर्ग उतर आया है।
योगेश पाल अरोड़ा भाजपा जिला महामंत्री, पार्षद हरि प्रकाश सैनी ने माता को प्रणाम किया और शोभा यात्रा को रवानगी दी। सिद्ध पीठ श्री देवी माता चिटाने वाली शहर सोनीपत के प्रधान महेश गोयल ने कहा कि यह माता की अपनी महिमा है। सभी सहयोगी संस्थाओं और सेवा में लगे श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। उन्हांेने कहा कि इंसान माध्यम है काम तो यह मातृशक्ति खुद करती है, नाम अपने भक्तों का करवा देती है।हम माता के चरणों की धूल हैं। पंडित राजेश सौनक, अमित सौनक ने महाआरती करवाई मंत्रोच्चारण किये, शोभा यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को तीन हजार से अधिकार प्रसाद के पैकेट वितरित किये गए।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Hey there! Someone in my Myspace group shared this website with us so I came to look it over. I’m definitely loving the information. I’m book-marking and will be tweeting this to my followers! Superb blog and superb design and style.
Thank you for another fantastic post. Where else could anybody get that type of info in such an ideal way of writing? I have a presentation next week, and I’m on the look for such info.