रोहतक में गरजे सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा: जनता और भाजपा के बीच होगा हरियाणा विधानसभा का चुनाव; जिसमे जीतेगा हरियाणा

हुड्डा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता ने भाजपा को आधा कर दिया है, विधानसभा में पूरी तरह साफ कर देगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह देश "जय जवान, जय किसान, जय संविधान, जय नौजवान" का है, इसे "जय धनवान" का नहीं बनने देंगे।

Title and between image Ad
  • भाजपा को दी चेतावनी – जनता ने लोकसभा में किया हाफ, विधानसभा में करेगी साफ – दीपेंद्र हुड्डा
  • ये देश जय जवान, जय किसान, जय संविधान, जय नौजवान का है, इसे जय धनवान का देश बनने नहीं देंगे – दीपेंद्र हुड्डा
  • सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आईएमए की मांगों का पूर्ण समर्थन कर सरकार से समाधान की अपील की
  • सरकार ने आयुष्मान योजना तो बना दी लेकिन बजट नहीं दिया, इस मुद्दे को संसद उठाने का प्रयास करेंगे – दीपेन्द्र हुड्डा

रोहतक, (अजीत कुमार): आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों और लोकसभा चुनाव में जीत के बाद रोहतक ग्रामीण की गढ़ी सांपला किलोई, कलानौर और महम विधानसभा क्षेत्र के धन्यवाद कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इस बार का लोकसभा चुनाव भारत सरकार और देश के संविधान के बीच था और इसमें संविधान जीत गया, बीजेपी सरकार हार गयी। अब हरियाणा में आगामी चुनाव भाजपा सरकार और हरियाणा की जनता के बीच होगा, जिसमें हरियाणा जीतेगा और बीजेपी हारेगी। उन्होंने जीत का श्रेय इलाके की 36 बिरादरी के मतदाताओं और कार्यकर्ताओं को देते हुए उनका आभार जताया और कहा कि ये जीत 36 बिरादरी के आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं की मेहनत की जीत है। हुड्डा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता ने भाजपा को आधा कर दिया है, विधानसभा में पूरी तरह साफ कर देगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह देश “जय जवान, जय किसान, जय संविधान, जय नौजवान” का है, इसे “जय धनवान” का नहीं बनने देंगे।

MP Deepender Singh Hooda roared in Rohtak: Haryana Assembly elections will be held between the public and BJP; in which Haryana will win
रोहतक: सांसद दीपेन्द्र हुड्डा।

हुड्डा ने आईएमए की मांगों का समर्थन करते हुए सरकार से आयुष्मान योजना का बजट जारी करने की अपील की। उन्होंने कहा कि योजना तो बना दी गई, लेकिन बजट नहीं दिया गया, जिसे वह संसद में उठाने का प्रयास करेंगे।

हुड्डा ने कहा कि हालिया लोकसभा चुनाव में हरियाणा की जनता ने भाजपा के एजेंडे को नकार दिया है और कांग्रेस को भारी समर्थन दिया है। पूरे राज्य में कांग्रेस का वोट प्रतिशत बढ़ा है और भाजपा का घटा है। हुड्डा ने कहा कि 2024 के चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है।

MP Deepender Singh Hooda roared in Rohtak: Haryana Assembly elections will be held between the public and BJP; in which Haryana will win
रोहतक: सांसद दीपेन्द्र हुड्डा।

सम्मेलन में दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा की जनता ने बदलाव का संकेत दे दिया है। भाजपा के शासनकाल में हरियाणा बेरोजगारी, महंगाई, अपराध और भ्रष्टाचार में आगे है। उन्होंने कहा कि जनता ने भाजपा के 400 पार के नारे को तोड़कर संविधान और प्रजातंत्र को बचाया है।

MP Deepender Singh Hooda roared in Rohtak: Haryana Assembly elections will be held between the public and BJP; in which Haryana will win
रोहतक: सांसद दीपेन्द्र हुड्डा।

इस अवसर पर हुड्डा ने डॉक्टर्स डे के मौके पर आयोजित आईएमए रोहतक के कार्यक्रम में भी भाग लिया। उन्होंने कहा कि 2004 के पहले इस क्षेत्र में कोई बड़ा चिकित्सा केंद्र नहीं था, लेकिन कांग्रेस सरकार ने कई बड़े मेडिकल संस्थान मंजूर कराए।

सम्मेलन में विधायक भारत भूषण बतरा, शकुंतला खटक, पूर्व मंत्री आनंद सिंह दाँगी, प्रो. वीरेंद्र सिंह, और आईएमए रोहतक के अध्यक्ष डॉ. रविन्दर हुड्डा सहित कई प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे।

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.