हरियाणा के साथ अन्याय कर रही है मोदी सरकार: खेलों का हब कहे जाने वाला हरियाणा देश के लिए 50% मेडल लाने वाले प्रदेश को बीजेपी ने दिया सिर्फ 3% बजट- उदयभान 

पेरिस ओलंपिक में भी 117 में से 24 खिलाड़ी हरियाणा के हैं। दो पदक विजेता मनु भाकर भी हरियाणा से हैं। इसके बावजूद, मोदी सरकार ने हरियाणा को ओलंपिक की मेजबानी का अधिकार नहीं दिया।

Title and between image Ad
  • देश का मान बढ़ाने वाले हरियाणा के साथ अन्याय कर रही है मोदी सरकार- उदयभान 
  • खेल हब हरियाणा को मिलना चाहिए था ऑलम्पिक की मेजबानी का अधिकार- उदयभान 

चंडीगढ़, (अजीत कुमार): हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान का कहना है कि मोदी सरकार हरियाणा के साथ लगातार भेदभाव कर रही है। खेलों में अग्रणी हरियाणा को ‘खेलो इंडिया’ स्कीम के तहत मात्र 3 प्रतिशत बजट मिला है, जबकि अन्य राज्यों को 20-20 प्रतिशत बजट दिया गया है। हरियाणा के खिलाड़ियों ने ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, एशियन गेम्स और वर्ल्ड चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन किया है। ओलंपिक में मिले कुल पदकों में से 50 प्रतिशत हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते हैं। पेरिस ओलंपिक में भी 117 में से 24 खिलाड़ी हरियाणा के हैं। दो पदक विजेता मनु भाकर भी हरियाणा से हैं। इसके बावजूद, मोदी सरकार ने हरियाणा को ओलंपिक की मेजबानी का अधिकार नहीं दिया।

Modi government is doing injustice to Haryana: Haryana, which is known as the hub of sports, which brings 50% medals for the country, BJP gave only 3% budget to the state - Udaybhan.
चंडीगढ़: हरियाणा के कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान।

चौधरी उदयभान ने बताया कि खेलो इंडिया के बजट का 20 प्रतिशत हिस्सा और ओलंपिक की मेजबानी गुजरात को दी गई है। कांग्रेस को इससे कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन बजट, संसाधनों और अवसरों का बंटवारा न्यायसंगत होना चाहिए। बीजेपी लगातार हरियाणा के साथ भेदभाव कर रही है।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट में गुजरात में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए 6000 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान है, जबकि खेलों के हब हरियाणा का जिक्र तक नहीं है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के दौरान हरियाणा में विश्वस्तरीय खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया था। ‘पदक लाओ, पद पाओ’ नीति के तहत खिलाड़ियों को उच्च पदों पर नियुक्तियां दी गईं थीं। कांग्रेस सरकार ने 750 से अधिक खिलाड़ियों को नियुक्ति देकर उनका हौसला बढ़ाया था और 5 करोड़ रुपये तक के नकद ईनाम दिए थे। कांग्रेस की खेल नीति की देश और दुनिया में सराहना हुई थी। लेकिन बीजेपी सरकार ने उस नीति को समाप्त कर दिया। फिर भी हरियाणा के खिलाड़ी अपनी मेहनत के बल पर लगातार मेडल जीत रहे हैं।

चौधरी उदयभान ने कहा कि केंद्र में हरियाणा के 3 मंत्री होने के बावजूद, वे हरियाणा के खिलाड़ियों के लिए न्यायसंगत बजट और ओलंपिक की मेजबानी की मांग नहीं करते। हरियाणा के हितों की अनदेखी को बीजेपी के केंद्रीय मंत्री और प्रदेश सरकार मूकदर्शक बने देख रहे हैं।

Connect with us on social media

Comments are closed.