एक्शन मोड़ में विधायक देवेंद्र कादियान: गन्नौर के निर्दलीय विधायक देवेंद्र कादियान का भाजपा को समर्थन
देवेंद्र कादियान ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि सरकार किसानों या किसी अन्य वर्ग पर जुल्म करती है, तो वे अपना समर्थन तुरंत वापस ले लेंगे। उन्होंने बताया कि वे अपनी जेब में इस्तीफा लेकर चलेंगे, ताकि किसी भी गलत कदम पर भाजपा से दूरी बना सकें।
- समर्थकों ने सरकार के साथ रहने को कहा; किसानों पर लाठियां बरसाईं तो छोड़ दूंगा साथ
- देवा फाउंडेशन की ओर से 90 लाख रुपए की दो मशीनें जनता को समर्पित करेंगे
सोनीपत, (अजीत कुमार): गन्नौर से निर्दलीय विधायक देवेंद्र कादियान ने बुधवार को भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ चिराग गार्डन में बैठक कर यह निर्णय लिया कि गन्नौर के विकास के लिए सरकार का सहयोग करना आवश्यक है। कादियान ने कहा कि वे जनहितकारी नीतियों का लाभ जनता तक पहुंचाना चाहते हैं, इसलिए भाजपा का साथ देंगे। उन्होंने अपने समर्थकों से चर्चा की, जिनका मानना था कि सरकार के साथ रहना क्षेत्र के विकास के लिए सही होगा।
देवेंद्र कादियान ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि सरकार किसानों या किसी अन्य वर्ग पर जुल्म करती है, तो वे अपना समर्थन तुरंत वापस ले लेंगे। उन्होंने बताया कि वे अपनी जेब में इस्तीफा लेकर चलेंगे, ताकि किसी भी गलत कदम पर भाजपा से दूरी बना सकें।
इसके साथ ही कादियान ने देवा फाउंडेशन की ओर से सफाई के लिए 90 लाख रुपए की दो ऑटोमैटिक मशीनें देने का वादा किया। इनमें से एक मशीन जल्द ही शहर की सड़कों पर सफाई के लिए उपयोग में लाई जाएगी। कादियान ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने उन पर भरोसा जताया है और वे इस विश्वास को कायम रखेंगे।
आपका बेटा आपकी सेवा में। विधायक बनते ही काम की शुरुआत।
आज गन्नौर में सुबह-सुबह सफाई अभियान का शुभारंभ किया। स्वच्छता से ही स्वस्थ समाज की नींव रखी जा सकती है, और मेरा प्रयास यही है कि गन्नौर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखें।
स्वच्छ गन्नौर, स्वस्थ गन्नौर। pic.twitter.com/o0GKv36ZtU
— Devender Kadyan (@DevenderKadyan_) October 9, 2024
एक्शन मोड़ में विधायक देवेंद्र कादियान
निर्दलीय विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा वह एक-एक कर अपना वादा निभाएंगे। चुनाव जीतने के 24 घंटे बाद शहर में सफाई को लेकर उचित कदम उठाया है। उन्होंने दो ऑटोमैटिक मशीन अपनी संस्था देवा सोसायटी द्वारा भेंट की है। इतना ही नहीं सुबह शहर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया है। विधायक के हाथ में झाड़ू देखकर हर कोई सराहना कर रहा है। लोगों का कहना है कि देवेंद्र कादियान उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा, उसके अंदर काम करने की लगन है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.