मथुरा से किशोर स्वर्ण इसरानी की खास रिपोर्ट: श्रीकृष्ण की नगरी में लगातार हो रही जोरदार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त

श्री कृष्ण जन्मभूमि के नजदीक ही भूतेश्वर चौराहा और श्रीजीबाबा आश्रम के पुल के नीचे बहुत पानी भर गया है, वहीं बीएसए कालेज मार्ग और नया बस अड्डा भी पानी में डूब गया है। टूव्हीलर और छोटे वाहन पानी में फंस रहे, जिससे गाड़ियों में पानी भर रहा है और वह खराब हो रहे हैं।

Title and between image Ad

 

मथुरा, (किशोर स्वर्ण इसरानी): भगवान श्रीकृष्ण की नगरी में बुधवार सुबह से लगातार हो रही जोरदार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं, इस वजह से ब्रजवासी अपने अपने घरों में कैद हो गए है और ज्यादातर दूकानें न खुलने की वजह से बाजार में भी रौनक नहीं रही।

गौरतलब है कि मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। एलर्ट में 48 घंटे तक तेज बारिश की चेतावनी दी गई थी। इसका व्यापक असर उत्तर प्रदेश के मथुरा में भी देखा गया। बुधवार सुबह से ही भारी बारिश हो रही है, जिससे सड़कों पर पानी भर गया है।अचानक हुई बारिश से यातायात पर बुरा असर पड़ा है। भारी बारिश और जगह-जगह पानी भरने की वजह से मथुरा में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। लोग घरों से निकल नहीं पा रहे हैं। लोग ऑफिस और दूकानों पर नहीं पहुंच पाए जिससे बाजार भी सुनसान नजर आए।

श्री कृष्ण जन्मभूमि के नजदीक ही भूतेश्वर चौराहा और श्रीजीबाबा आश्रम के पुल के नीचे बहुत पानी भर गया है, वहीं बीएसए कालेज मार्ग और नया बस अड्डा भी पानी में डूब गया है। टूव्हीलर और छोटे वाहन पानी में फंस रहे, जिससे गाड़ियों में पानी भर रहा है और वह खराब हो रहे हैं। जगह जगह जलभराव के कारण एक क्षेत्र से दूसरे इलाके में लोगों का आना जाना नहीं हो पा रहा है। पानी की सही निकासी न होने की वजह से जलभराव की स्थिति बनती है, यही वजह है कि लोग शहर की बदहाली के लिए मथुरा वृंदावन नगर निगम और प्रशासन को कोस रहे हैं।

व्यापारी नेता रामचंद्र खत्री ने शहर में आए दिन होने वाली जलभराव की समस्या की ओर मेयर और जिलाधिकारी का ध्यान केंद्रित करते हुए जल्द ही पानी के निकास की उचित व्यवस्था कराने की मांग की है। उधर मौसम विभाग की चेतावनी का देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 19 सितंबर को 12 वीं तक के सभी विद्यालयों की छुट्टी घोषित कर दी है।

Connect with us on social media
Leave A Reply