कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान: भाजपा का अहंकार सातवें आसमान पर पहुँच गया है – दीपेन्द्र हुड्डा

आज देश की खिलाड़ी बेटियां सड़कों पर इंसाफ की गुहार लगा रही हैं। लेकिन सरकार उनकी बात सुनने तक को राजी नहीं है। तीन महीने तक ये बेटियां सरकार के दरवाजे पर न्याय के लिये दर-दर की ठोकरें खाती रही लेकिन सरकार ने उनकी शिकायत पर एफआईआर तक होने नहीं दी।

Title and between image Ad
  • मुख्यमंत्री जनसंवाद के नाम पर खुले में जनता का अपमान कर रहे– दीपेन्द्र हुड्डा
  • हरियाणा की जनता भ्रष्टाचार के डबल इंजन को समय आने पर जवाब देगी – दीपेन्द्र हुड्डा
  • खिलाड़ी बेटियों के इंसाफ की लड़ाई में साथ देने का आरोप हमें स्वीकार है – दीपेंद्र हुड्डा
  • जब तक न्याय नहीं होगा हम डटकर बेटियों के साथ खड़े रहेंगे- दीपेंद्र हुड्डा
  • जिस जुबान से चुनाव में बड़े बड़े वायदे करके वोट बटोरे थे उस जुबान पर हरियाणा के हितों की बात पर ताले कैसे लग जाते हैं – दीपेंद्र हुड्डा
  • नशा और अपराध की जड़ बेरोजगारी है – दीपेंद्र हुड्डा
  • प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने पर गरीब परिवारों को 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम, बुजुर्गों को 6000 रुपये बुढ़ापा पेंशन देंगे – दीपेंद्र हुड्डा
  • गृहणियों को 500 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर, हर परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे- दीपेंद्र हुड्डा

हिसार: सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा ने आज उकलाना हलके के गाँव कुलेरी में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा का अहंकार सातवें आसमान पर पहुँच गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री जनसंवाद के नाम पर खुले में जनता का अपमान कर रहे हैं। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम की सफलता और चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर इस सरकार ने जनसंवाद कार्यक्रम शुरु किया है। लेकिन मुख्यमंत्री का जनसंवाद कार्यक्रम जनअपमान में बदल गया है। प्रदेश की इस अहंकारी सरकार ने हरियाणा को विकास की पटरी से उतार दिया है। जो हरियाणा 2014 तक प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश सहित विकास के हर पैमाने पर No.1 हुआ करता था वो आज बेरोजगारी, महंगाई, अपराध, नशे और भ्रष्टाचार में No.1 बन गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के कई अफसरों पर करोड़ों के भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। इस सरकार ने पक्की सरकारी नौकरियों को कौशल निगम और अग्निवीर जैसी योजना से कच्ची नौकरी में बदल दिया। बेरोजगारी में हरियाणा देश में नंबर 1 पर है, ये भारत सरकार के आंकड़े बता रहे हैं। हर घर में बेरोजगार नौजवान हैं। न प्राईवेट सेक्टर में और न ही सरकारी क्षेत्र में कोई रोजगार आया। हरियाणा में 2 लाख सरकारी पद खाली पड़े हुए हैं। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि चुनाव बेहद करीब है अब भाजपा सरकार के गिनती के दिन रह गए हैं। हरियाणा के आम जन ने इस सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है और भ्रष्टाचार के डबल इंजन को समय आने पर जवाब देंगे। हाथ से हाथ जोड़ों कार्यक्रम का आयोजन उकलाना के पूर्व विधायक नरेश सेलवाल ने किया। दीपेंद्र हुड्डा आज उकलाना में आयोजित करीब आधा दर्जन से भी अधिक कार्यक्रमों में शामिल हुए।

देश की खिलाड़ी बेटियां सड़कों पर इंसाफ की गुहार लगा रही हैं
उन्होंने आगे कहा कि आज देश की खिलाड़ी बेटियां सड़कों पर इंसाफ की गुहार लगा रही हैं। लेकिन सरकार उनकी बात सुनने तक को राजी नहीं है। तीन महीने तक ये बेटियां सरकार के दरवाजे पर न्याय के लिये दर-दर की ठोकरें खाती रही लेकिन सरकार ने उनकी शिकायत पर एफआईआर तक होने नहीं दी। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। उन्होंने खुद पर लगाये जा रहे आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि अगर बेटियों को न्याय दिलाने की इस लड़ाई में हम पर बेटियों का साथ देने का आरोप लग रहा है तो हम उस आरोप को स्वीकार करते हैं। हम ही नहीं, सारा देश अपनी बेटियों के साथ है और जब तक न्याय नहीं होगा हम डटकर बेटियों के साथ खड़े रहेंगे। दीपेंद्र हुड्डा ने यह भी कहा कि आरोपी यदि सोच रहे हैं कि उनके आरोपों से डरकर हम अपनी बेटियों का साथ छोड़ देंगे तो वो गलतफहमी में हैं। कोई हमारी खिलाड़ी बेटियों का शोषण करता रहे और हम चुप रहें ये संभव नहीं है।

Join hands with Congress campaign: BJP's arrogance has reached the seventh sky - Deepender Hooda
सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा उकलाना हलके के गाँव कुलेरी में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत जनसभा को संबोधित करते हुए।

हरियाणा के हितों की बात पर ताले कैसे लग जाते हैं
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि जिस जुबान से चुनाव में बड़े बड़े वायदे करके वोट बटोरे थे उस जुबान पर हरियाणा के हितों की बात पर ताले कैसे लग जाते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा से एक के बाद एक बड़ी परियोजनाएं जाती रही लेकिन खुद को डबल इंजन सरकार कहने वालों के मुंह पर ताला लगा रहा। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा का एकमात्र दूरदर्शन केंद्र हिसार हमेशा के लिये बंद कर दिया गया, लेकिन इस सरकार के मुंह का ताला नहीं खुला। इसी तरह यूपीए सरकार के समय उनके द्वारा हजारों करोड़ रुपये का मंजूरशुदा इंटरनेशनल एअरपोर्ट, रेल कोच फैक्ट्री दूसरे राज्य में चला गया, लेकिन ये सरकार चुप बैठी रही। बाढ़सा एम्स परिसर में मंजूर कराए गए राष्ट्रीय महत्त्व के कई बड़े संस्थानों को आगे बढ़ाने का पैसा दूसरी जगहों पर चला गया लेकिन सरकार के मुंह पर लगा ताला नहीं खुला। देश और प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाली खिलाड़ी बेटियां दिल्ली के जंतर-मंतर पर 1 महीने से भी ज्यादा समय से तपती गर्मी में सड़कों पर इंसाफ मांग रही है। लेकिन हरियाणा सरकार के मुंह से एक शब्द नहीं निकल रहा।

हरियाणा की सरकारी नौकरियों में ज्यादातर युवा बाहर के क्यों
उन्होंने कहा कि जब देश की सबसे प्रतिष्ठित “यूपीएससी” परीक्षा में हरियाणा के युवा काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तो फिर हरियाणा की सरकारी नौकरियों में ज्यादातर युवा बाहर के क्यों लगाये जा रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या पिछले 9 साल में हरियाणा का शिक्षा तंत्र इतना चरमरा गया है कि प्रदेश में सरकारी नौकरियों के लिये काबिल युवा नहीं मिलते। अगर काबिल युवा हरियाणा में हैं तो फिर दूसरे प्रदेशों से क्यों भर्ती की जा रही है इसके लिये सरकार दोषी है। और अगर प्रदेश में काबिल युवा नहीं हैं तो इसका मतलब है कि हरियाणा के शिक्षा तंत्र को तबाह कर दिया है जिसके लिये ये सरकार पूर्ण रूप से दोषी है। उन्होंने कहा कि नशा और अपराध की जड़ बेरोजगारी है। बेरोजगार युवा हताश होकर नशे की जकड़ में चला जाता है और जब उसके नशे की पूर्ति नहीं हो पाती तो बड़े से बड़ा अपराध कर डालता है।

हाथ से हाथ जोड़ो यानी हरियाणा के हर भाई को प्रेम की डोर से जोड़ो
दीपेन्द्र हुड्डा ने हाथ से हाथ जोड़ो के संकल्प दोहराते हुए कहा हाथ से हाथ जोड़ो यानी हरियाणा के हर भाई को प्रेम की डोर से जोड़ो, किसान को एमएसपी गारंटी से जोड़ो, नौजवानों को रोजगार से जोड़ो। कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम से और बुजुर्गों को देश में सबसे ज्यादा 6000 रुपये बुढ़ापा पेंशन से जोड़ो। गरीब परिवारों को 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट व 2 कमरे के मकान से जोड़ो। हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली से जोड़ो। खिलाड़ियों को पदक लाओं पद पाओ नीति से जोड़ो, हर गृहणी को 500 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर से जोड़ो, ओबीसी वर्ग की आय सीमा 6 लाख से बढ़ाकर 10 लाख से जोड़ो, हाथ से हाथ जोड़ो यानी प्रदेश के हर गाँव शहर को पूर्ववर्ती हुड्डा सरकार के समय वाले विकास से जोड़ो।

ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व सांसद जयप्रकाश, पूर्व मंत्री प्रोफेसर संपत सिंह, पूर्व मंत्री परमबीर सिंह, पूर्व विधायक नरेश सेलवाल, पूर्व सीपीएस प्रह्लाद सिंह गिलाखेड़ा, पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला, पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल, पूर्व विधायक जरनैल सिंह, पूर्व विधायक कुलबीर बेनीवाल, पूर्व विधायक रामभगत शर्मा, पूर्व आईएएस चंद्रप्रकाश, धर्मबीर गोयत, कर्ण सिंह रानोलिया, अनिल मान, तेजवीर पुनिया, प्रदीप बेनीवाल, जस्सी पेटवाड़, रणधीर सिंह टोहाना, रविंदर सूरा, सतिंदर सहारण, छत्रपाल सोनी, प्रेम सिंह मलिक, सुमन शर्मा, हनुमान वर्मा, जिला पार्षद कर्मकेश कुंडू, किरण रविंद्र मलिक, अरविंद शर्मा, अजय कुंडु, ओमप्रकाश ढांडा, योगेश सिहाग ऐड्वोकेट, अनिल समैन समेत बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.