जींद: गुरुकुल विद्यापीठ गोहाना रोड पाण्डु पिण्डारा के तीन दिवसीय गुरूकुलोत्सव का शुभारम्भ
संस्कार में जीवन पर आधारित आधुनिक शिक्षा के इस कार्यक्रम में बाल कलाकारों ने भगवान श्री कृष्ण को सुपरस्टार बताया तो माता-पिता को जीवन निर्माता, भगवान शिव को कल्याणकारी, स्वच्छ भारत का संदेश दिया।
- सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक कार्यकर्मों के साथ-साथ बाल वाटिका को समर्पित
- श्री लज्जाराम शिक्षा अमावस्या के पावन पर्व पर देव पूजा एवं भव्य यज्ञ से प्रारम्भ हुआ
पाण्डु पिण्डारा जींद, (अजीत कुमार): श्री लज्जा राम बशेसर दास गुरुकुल विद्यापीठ पाण्डु पिण्डारा, गोहाना रोड, जींद का अमावस्या के पावन पर्व पर देव पूजा एवं भव्य यज्ञ के साथ से प्रारम्भ हुआ। गुरुकुल विद्यापीठ के विद्यार्थियों द्वारा वेदमंत्र की ऋचाओं से प्रांगण गुंजार हुआ। प्रथम दिवस कार्यक्रम के मुख्यातिथि कुलदीप रंधावा, वरिष्ठ जेजेपी नेता रहे। कार्यक्रम सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक कार्यकर्मों के साथ-साथ बाल वाटिका को समर्पित रहा।
भगवान श्री कृष्ण को सुपरस्टार
संस्कार में जीवन पर आधारित आधुनिक शिक्षा के इस कार्यक्रम में बाल कलाकारों ने भगवान श्री कृष्ण को सुपरस्टार बताया तो माता-पिता को जीवन निर्माता, भगवान शिव को कल्याणकारी, स्वच्छ भारत का संदेश दिया। जंगल को बचाने के लिए पर्यावरण का संदेश दिया और उन्नति प्रगति के लिए छू लें आसमान के अलावा दीप शिक्षा जीवन को प्रकाशमान करने का एक अंदाज पेश किया। बाल कलाकारों की खूबसूरत प्रस्तुति के साथ-साथ भव्य रोमांचक योग की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया।
संस्कारों से भरपूर संदेश देने वाला खूबसूरत कार्यक्रम
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष श्रीमहंत राजेश स्वरूप महाराज ने अतिथियों का अभिवादन किया। जिला परिषद जींद चेयरमैन मनीषा रानी के प्रतिनिधि कुलदीप रंधावा ने बतौर मुख्यअतिथि कहा कि नन्हें कलाकारों की प्रस्तुति ने मुझे मेरे बचपन की याद दिला दी, ऐसा संस्कारों से भरपूर संदेश देने वाला कार्यक्रम बहुत ही खूबसूरत है। उन्होंने कलाकारों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया और खिलाड़ियों के लिए एक क्रिकेट किट देने की घोषणा की।
बच्चा शिक्षित होता है तो मेरा भारत देश उन्नति प्रगति पथ पर अग्रसर होगा
गुरूकुलोत्सव कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र गर्ग चण्डीगढ़ एवं राजेश बंसल दिल्ली ने सभा की शोभा बढ़ाई। संस्थान के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेश स्वरूप महाराज ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को आशीर्वाद प्रदान किया। गुरुकुल विद्यापीठ की उपाध्यक्षा ममतामयी मातृशक्ति डॉक्टर कांता शर्मा ने चंडीगढ़ से आए सुरेंद्र गर्ग की अर्धांगिनी मंजू गर्ग, उनकी बुआ रोशनी देवी, चाची उमा देवी और पुत्र अंशुल का स्वागत किया। युवा व्यवसायी राजेश कुमार बंसल ने बताया की माता-पिता अपने बच्चों को शिक्षित करें क्योंकि एक बच्चा शिक्षित होता है तो मेरा भारत देश उन्नति प्रगति पथ पर अग्रसर होगा। गुरुकुलीय शिक्षा वर्तमान श्रेष्ठ शिक्षा है। भारत में पुन: शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाने की आवश्यकता है उसी श्रृंखला में गुरुकुल विद्यापीठ गुरुकुल विद्यापीठ गोहाना रोड जींद कार्य कर रहा है। गुरुकुल विद्यापीठ के प्राचार्य राकेश वत्स, आचार्य ओम प्रकाश कौशिक, नरेंद्र, सुरेंद्र शर्मा ने अतिथियों का उतरियवस्त्र देकर स्वागत किया।
फोटो में देखें कार्यक्रम
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.