जींद: गुरुकुल विद्यापीठ का 3 दिवसीय गुरुकुलोत्सव 2024 का समापन सत्र
गुरुकुलोत्सव में खेल, शिक्षा, कला से संबंधित 523 प्रतिभाएं पुरस्कृत की गई। धार्मिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक प्रस्तूतियों से कलाकारों से कलाकारों ने समां बांध दिया। गुरुकुलोत्सव में हैरतअंगेज योग असान आकर्षण का केंद्र बने।
- खेल, शिक्षा, कला से संबंधित 523 प्रतिभाएं पुरस्कृत
- धार्मिक, सांस्कृतिक प्रस्तूतियों से कलाकारों ने समां बांधा
- हैरतअंगेज योग असान बने आकर्षण का केंद्र
पाण्डु पिंडारा,जींद, (अजीत कुमार): श्री लज्जा राम बशेसर दास गुरुकुल विद्यापीठ का 3 दिवसीय गुरुकुलोत्सव 2024 सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक उत्सव के साथ शानदार समापन हुआ। गुरुकुलोत्सव में खेल, शिक्षा, कला से संबंधित 523 प्रतिभाएं पुरस्कृत की गई। धार्मिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक प्रस्तूतियों से कलाकारों ने अपनी कलाओ से ने समां बांध दिया। गुरुकुलोत्सव में हैरतअंगेज योग असान आकर्षण का केंद्र बने।
जींद: गुरुकुल विद्यापीठ गोहाना रोड पाण्डु पिण्डारा के तीन दिवसीय गुरूकुलोत्सव का शुभारम्भ
समापन सत्र में विद्यापीठ के विद्यार्थियों द्वारा वेदमंत्र की ऋचाओं का उच्चारण
मेधावी विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को सम्मानित करने के साथ ही रविवार को सम्पन्न हुआ। पीठाधीश्वर श्री राजेश स्वरूप जी महाराज, डॉ. कांता शर्मा, डायरेक्टर शिवेंदु भारद्वाज व अंशु शर्मा व गुरुकुल विद्यापीठ परिवार ने देव पूजा एवं यज्ञ से प्रारम्भ किया। गुरुकुल विद्यापीठ गोहाना रोड जींद के तीन दिवसीय गुरुकुलोत्सव समापन सत्र में विद्यापीठ के विद्यार्थियों द्वारा वेदमंत्र की ऋचाओं का उच्चारण किया। कार्यक्रम को सरस्वती वंदना के साथ आरंभ किया। मुख्य अतिथि दिनेश कुमार गर्ग हिसार के लिए स्वागत गीत प्रस्तुत करके सम्मान किया।
मनमाेहक शानदार सांस्कृतिक प्रस्तूति
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में दीप शिक्षा, स्वच्छता अभियान, पंजाबी भांगड़ा, राजस्थानी संस्कृति की प्रस्तुति और अघोरी अखाड़े का खास स्वरूप इसके अलावा भगवान विष्णु अवतार का संदर्भ, राधा कृष्ण की लीला, देशभक्ति से ओत प्रोत शानदार कार्यक्रम के साथ हरियाणवी नृत्य की प्रस्तुति की गई। पिता के मार्मिक चिंतन को विद्यार्थियों के द्वारा अद्भूत प्रस्तुति की। पिता जीवन निर्माता है, पिता भाग्य विधाता है और योग प्रस्तुति में आत्मा और परमात्मा के मिलन योग बताया गया। 500 से ज्यादा कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया।
समाज के प्रबुद्धों की गरिमामयी उपस्थिति
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष श्रीमहंत राजेश स्वरूप जी महाराज ने अतिथियों का अभिवादन किया। विशिष्ठ अतिथियों में स्वामी सतबीरानंद, श्री कुलदीपानंद, श्री विद्यानंद ब्रह्मचारी, श्री सरत अत्री, डॉ. संजय शर्मा, मांगे राम भारद्वाज आदि समाज के प्रबुद्धों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
संस्कारमय जीवन पर आधारित आधुनिक शिक्षा
निदेशक शिवेन्दु भारद्वाज एवं प्राचार्य राकेश वत्स ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया। निदेशक भारद्वाज ने कहा कि गुरुकुलोत्सव में प्रतिभाओं को सम्मानित कर उनमें नई ऊर्जा का संचार किया। गुरुकुल विद्यापीठ द्वारा शैक्षणिक एवं खेलों की प्रतिभाओं को राज्य स्तर पर प्रदर्शित किया गया। जीन्द शहरी का सम्पूर्ण सुविधाओं युक्त सामान्य शुल्क पर शिक्षा प्रदान करने वाले एकमात्र सीबीएसई नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त विद्यापीठ है। सीबीएसई बोर्ड का समस्त संकायों (आर्ट्स, कॉमर्स और विज्ञान) विगत वर्षों से शत् प्रतिशत है। अंग्रेजी, गणित, विज्ञान आदि समस्त विषयों में विद्यार्थियों के द्वारा शत प्रतिशत अंक अर्जित किए गए हैं। संस्कारमय जीवन पर आधारित आधुनिक शिक्षा केन्द्र है, जहां अंग्रेजी माध्यम / हिन्दी माध्यम से गणित, विज्ञान, कला, संगीत एवं खेल की शिक्षा प्रदान की जाती है।
फोटो में देखें कार्यक्रम
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.