झज्जर: हरियाणा में भ्रष्टाचार की बुनियाद पर टिकी घपलों-घोटालों की सरकार, अब घोटालों के तार मुख्यमंत्री कार्यालय से भी जुड़े – दीपेन्द्र हुड्डा

मुख्यमंत्री के OSD’s पर भ्रष्टाचार के सीधे आरोप लग रहे हैं। उन्होंने मांग करी कि मुख्यमंत्री के OSD’s पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की व्यापक जांच कर कार्रवाई की जाए।

Title and between image Ad
  • मुख्यमंत्री के OSD’s पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कराकर कार्रवाई करे सरकार – दीपेन्द्र हुड्डा
  • लूट-खसोट, भ्रष्टाचार ही BJP-JJP गठबंधन सरकार का कॉमन मिनिमम प्रोग्राम– दीपेन्द्र हुड्डा
  • सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने पूर्व प्रधानमन्त्री राजीव गाँधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

झज्जर: सांसद दीपेन्द्र हुड्डा आज झज्जर में आयोजित अनेक कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गाँव खेडी खुम्मार में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में भ्रष्टाचार की बुनियाद पर टिकी घपलों-घोटालों की सरकार है। अब तो घोटालों के तार मुख्यमंत्री कार्यालय से भी जुड़ गए हैं। इससे पहले भी इस सरकार में लगातार घोटाले होते रहे हैं। अब ताज़ा मामला मुख्यमंत्री कार्यालय के विशेष कार्याधिकारियों (OSD’s) द्वारा करोड़ों के जमीन घोटाले का उजागर हुआ है। मुख्यमंत्री के OSD’s पर भ्रष्टाचार के सीधे आरोप लग रहे हैं। उन्होंने मांग करी कि मुख्यमंत्री के OSD’s पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की व्यापक जांच कर कार्रवाई की जाए।

Jhajjar: Government of scams and scams rests on the foundation of corruption in Haryana, now the strings of scams are also connected to the Chief Minister's office – Deepender Hooda
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा युवक को ऑटोग्राफ देते हुए।

बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार के घोटालों की काफी लंबी लिस्ट
उन्होंने कहा कि इससे पहले भी बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार के घोटालों की काफी लंबी लिस्ट रही है। जिनमें शराब घोटाला, HSSC भर्ती घोटाला, HPSC घोटाला, पेपर लीक घोटाला, कैश फॉर जॉब, खनन घोटाला, ग्वाल पहाड़ी घोटाला, प्रोपर्टी ID घोटाला, धान घोटाला, बाजरा खरीद घोटाला, राशन घोटाला, सफाई फंड घोटाला, रोडवेज किलोमीटर स्कीम घोटाला, HTET घोटाला, छात्रवृति घोटाला, फसल बीमा योजना घोटाला, बिजली मीटर खरीद घोटाला, मेडिकल सामान ख़रीद घोटाला, शुगर मिल घोटाला, अमृत योजना घोटाला, सड़क निर्माण घोटाला, स्टेडियम निर्माण घोटाला और अब ज़मीन घोटाला सामने है। ये घोटाला उजागर होने के बावजूद भी अब तक कोई जांच या कार्रवाई न होना बताता है कि ईमानदारी का ढोल पीटने वाली ये सरकार घोटालेबाजों को बचाने में लगी है। उन्होंने कहा कि लूट-खसोट, भ्रष्टाचार ही BJP-JJP गठबंधन सरकार का कॉमन मिनिमम प्रोग्राम है।

Jhajjar: Government of scams and scams rests on the foundation of corruption in Haryana, now the strings of scams are also connected to the Chief Minister's office – Deepender Hooda
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा स्वागत करते समर्थक।

आधुनिक भारत के निर्माण में उनके योगदान का स्मरण: सांसद दीपेन्द्र हुड्डा 
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 32वीं पुण्यतिथि पर याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेस हर साल 21 मई को राजीव गाधी के शहादत दिवस के रूप में मनाती है। इस दिन देशभर में ब्लड डोनेशन कैंप और कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। इसी क्रम में आज राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में पहुँचे और आधुनिक भारत के निर्माण में उनके योगदान का स्मरण किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को मताधिकार देकर, गांवों में पंचायती राज सशक्तिकरण के जरिए लोकतंत्र को मजबूत बनाने और सूचना क्रांति से भारत को विकसित राष्ट्र बनाने वाले महान् नेता भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी के उन संकल्पों को आज पुनः दोहराने का अवसर है, जिनके साथ उन्होंने दुनिया में भारत को अग्रणी देश बनाने का सपना देखा था। एक ऐसा आधुनिक भारत जो स्वतंत्र, मजबूत और आत्मनिर्भर हो। ऐसा भारत जहां उसके युवाओं की ताकत और कोशिशों पर कोई रोक-टोक न हो और उन्हें खुलकर आगे बढ़ने की आज़ादी हो। उनकी सोच के केंद्र में हमेशा ही युवाओं, किसानों की प्रमुख जगह रही है।

ये रहे मौजूद 
इस अवसर पर विधायक गीता भुक्कल, चौ. राज सिंह जाखड़, नरेश हसनपुर, सुभाष गुज्जर, जिला पार्षद अमित भंडारी, वीरेंदर दरोगा, साधु राम, राव उदयभान, देवेन्दर यादव, श्याम सुंदर, दीवान सिंह, उम्मेद प्रधान, रमेश सरपंच, नाहर यादव, पूर्व सरपंच राम किशन, राजकुमार कटारिया, ब्लॉक समिति सदस्य विनोद, पूर्व पार्षद नीति गहलोत, चांद पहलवान, पार्षद टेक चंद, पार्षद हरीश कुमार, सुनील जाखड़, सुरेंदर पूर्व चेयरमैन, देवेन्दर पंच, प्रदीप यादव, देवेन्दर कौशिक, कैप्टेन होशियार सिंह समेत बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.