पहल: अब सोनीपत की सामाजिक संस्थाएं भरेंगी सड़कों के गड्ढे
संयाेजक संजय सिंगला ने कहा कि हम दोषारोपण में विश्वास नहीं रखते। लेकिन बार बार चुने हुए प्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों से प्रार्थना करने के बाद भी कुछ नही हो पा रहा है।
- नगर सुधार मंच के अभियान मेरा सोनीपत मैं ही संवारू
सोनीपत: सोनीपत समाज पंचायत के संयोजक संजय सिंगला व सह संयोजक अशोक खत्री ने बताया कि वे एक सामुहिक सतर पर सकारातमक पहल करने जा रहे हैं। सोनीपत क्षेत्र की सड़कों मे गड्ढे नहीं बल्कि गड्डों मे सडक नजर आती है। संबंधित विभाग बार बार आग्रह करने पर भी सुनवाई नहीं कर रहा है जनता परेशान है इसलिए यह कदम कदम उठाने की जरुरत है।
संयाेजक संजय सिंगला ने कहा कि हम दोषारोपण में विश्वास नहीं रखते। लेकिन बार बार चुने हुए प्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों से प्रार्थना करने के बाद भी कुछ नही हो पा रहा है। सोनीपत की तरक्की दो पांटों मे पीस कर रह गयी है। हरियाणा में सरकार भाजपा की और सोनीपत का मेयर कांग्रेस का है। इसका पूरा खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।
संजय सिंगला ने बताया की अब लोगों की सब्र की सीमा खत्म होती जा रही है और इसी नीति मे अब सोनीपत की सारी सामाजिक संस्थाएं मिलकर सोनीपत नगर सुधार मंच के अभियान मेरा सोनीपत मै ही संवारू के अंतर्गत आम जन से सहयोग लेकर खुद ही बरसात के बाद सड़कों के गड्डों को भरने का काम शुरु करेंगे। मंच के प्रधान सरदार मोहन सिंह मनोचा व महासचिव रविंद्र सरोहा ने बताया कि पीडब्लूडी विभाग व नगर निगम अधिकारियों की नींद तोड़ने के लिए सभी संस्थाओं की एक सामूहिक मीटिंग बुलाई जाएगी जिसमें इसके लिए तारीख और आगे की रणनीति तय की जाएगी।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.