इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रेस-एन-मीडियामैन: पत्रकार हितों को लेकर आईएपीएम के राष्ट्रीय महासचिव सूचना महानिदेशक से मिले

पत्रकारों की समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए डा. मित्तल ने सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र में पत्रकारों के हितों को संरक्षित किया जाना अत्यन्त आवश्यक है।

Title and between image Ad

हाइलाइट्स

    • सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने पत्रकारों की समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए

देहरादून, (अजीत कुमार):  इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रेस-एन-मीडियामैन (आईएपीएम) के राष्ट्रीय महासचिव डा. डी. डी. मित्तल पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं के लेकर आज सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी से मिले। महानिदेशक ने समस्याओं के त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। महानिदेशक ने यह भी बताया कि आईएपीएम की मांग पर पत्रकार कल्याण कोष को 5 करोड़ से बढाकर 10 करोड रूपये का प्रावधान किया गया है तथा पर्वीतीय इलाकों से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों को इस स्वत्रंत्रता दिवस पर 1 पृष्ठ से बढाकर 2 पृष्ठों का विज्ञापन दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रेस-एन-मीडियामैन की ओर से उत्तराखंड पत्रकार कल्याण कोष एवं मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना समिति के सदस्य डा. डी. डी. मित्तल ने पिछली मीटिंग में पत्रकार कल्याण कोष को 10 करोड़ किये जाने व साथ ही इस समिति की प्रति 3 माह में एक मीटिंग कराये जाने की मांग उठाई थी जिसे महानिदेशक सूचना ने स्वीकार कर लिया है। उन्होने उत्तराखंड प्रिंट मीडिया विज्ञापन नियमावली 2015 के अंतर्गत सूचीबद्धता संचालन समिति को भी शीघ्र गठित किये जाने का आश्वासन दिया है। एसोसिएशन की ओर से डा. मित्तल ने पिछले दिनों विज्ञापन वितरण में पारदर्शिता, पर्वतीय क्षेत्र के समाचार पत्रों को विशेष पैकेज व विज्ञापन बिलों के समयबद्ध भुगतान की करने की मांग उठाई थी। साथ ही, विज्ञापन अनुश्रवण समिति एवं विज्ञापन सूचीबद्धता संचालन समिति को तत्काल गठित करने की भी जोरदारी से मांग की थी।

पत्रकारों की समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए डा. मित्तल ने सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र में पत्रकारों के हितों को संरक्षित किया जाना अत्यन्त आवश्यक है। इसके लिए महानिदेशक महोदय बधाई के पात्र है कि उन्होने अपने पिछले वर्षों के कार्यकाल में पत्रकारों व प्रकाशको के हितों को समुचित ध्यान रखा और विभिन्न मामले मुख्यमंत्री जी के संज्ञान में लाकर उन्हे त्वरित हल कराने का सराहनीय प्रयास किया है।

Connect with us on social media

Comments are closed.