इंडियन एसोसियशन ऑफ प्रेस-एन-मीडियमैन: राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका पर आईएपीएम का राष्ट्रीय सम्मेलन 20 को मथुरा में

सम्मेलन से पूर्व आईएपीएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन सहयोगी ने बताया कि पत्रकार शासन-प्रशासन और जनता के बीच सेतु का कार्य करता है और आमजन मानस की आवाज को सशक्त करता है। स्वस्थ लोकतंत्र हेतु प्रेस की अभिव्यक्ति की आजादी को अक्षुण्य रखना आवश्यक है।

Title and between image Ad

मथुरा: पत्रकारों के राष्ट्रीय संगठन इंडियन एसोसियशन ऑफ प्रेस-एन-मीडियमैन (आईएपीएम) द्वारा मथुरा में पहली बार राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका’ विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन 20 दिसम्बर को श्रीकृष्ण जन्मभूमि के निकट होटल शीतल रेजीडेंसी में सुबह 11 बजे से आयोजित किया जा रहा है।

IAPM की 15वीं वार्षिक आम बैठक: वरिष्ठ पत्रकार पवन सहयोगी बने ‘IAPM’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष

सम्मेलन में उप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री मा. लक्ष्मी नारायण चौधरी मुख्य अतिथि होंगे तथा आईएपीएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पवन सहयोगी सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। इसमें भारतीय प्रेस परिषद के 3 सदस्यों सर्व श्री गुरिंदर सिंह, जय शंकर गुप्त व श्याम सिंह पंवार विशिष्ठ अतिथि के रूप में विषयान्तर्गत सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री डा सरजीत सिंह डंग, महापौर  विनोद अग्रवाल, विधायक राजेश चौधरी, अ.भा. समाचार पत्र एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिलेश चन्द शुक्ल व भारतीय प्रेस परिषद के पूर्व सदस्य अशोक नवरत्न विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मलित होंगे।

आईएपीएम की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित हुई: डा. दीनदयाल मित्तल बने राष्ट्रीय महासचिव – 9 प्रदेश संयोजकों की भी हुई घोषणा

आईएपीएम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक श्री पवन नवरत्न ने बताया कि देशभर से प्रतिष्ठित पत्रकार एवं आईएपीएम के सदस्य सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। वर्तमान में पत्रकारों के समक्ष उत्पन्न हो रही समस्याओं पर भी चर्चा की जायेगी तथा इनका समाधान खोजने का प्रयास किया जायेगा। आईएपीएम के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तराखंड सरकार के पत्रकार कल्याण कोष/मुख्यमंत्री सम्मान पेंशन योजना के सदस्य डा. डी. डी. मित्तल के देखरेख में कार्यक्रम की तैयारियों को अन्तिम रूप दिया जा चुका है।

कामयाबी के कदम: समिति में सदस्य बनाए जाने पर डॉ. दीनदयाल मित्तल का भव्य स्वागत

सम्मेलन से पूर्व आईएपीएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन सहयोगी ने बताया कि पत्रकार शासन-प्रशासन और जनता के बीच सेतु का कार्य करता है और आमजन मानस की आवाज को सशक्त करता है। स्वस्थ लोकतंत्र हेतु प्रेस की अभिव्यक्ति की आजादी को अक्षुण्य रखना आवश्यक है। सरकार को शीघ्र पत्रकार सुरक्षा कानून बनाना चाहिए जिससे पत्रकार र्निविघ्न रूप से अपना कार्य कर सकें। श्री सहयोगी ने बताया कि इस सम्मेलन के जरिए मीडियाकर्मियों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का भी प्रयास किया जाएगा।

किशोर स्वर्ण इसरानी
मीडिया प्रभाग, आईएपीएम

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.