हरियाणा के गुरुग्राम से निर्दलीय MLA राकेश दौलताबाद का निधन: सुबह हार्ट अटैक आया, 45 साल उम्र में ली अंतिम सांस; पूर्व सीएम हुड्डा ने जताया दुःख
राकेश दौलताबाद ने बादशाहपुर हलके से 2019 में आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था। हरियाणा के 90 विधानसभा हलकों में यह विधानसभा क्षेत्र मतदाताओं के तौर पर सबसे बड़ा है। यहां साढ़े चार लाख के लगभग मतदाता हैं। राकेश दौलताबाद ने 1 लाख 6 हजार 827 वोट हासिल करके भाजपा प्रत्याशी मनीष यादव को 10 हजार 186 वोटों से हराया था।
गुरुग्राम, (अजीत कुमार): गुरुग्राम जिले की बादशाहपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद का शनिवार को सुबह करीब 10 बजे निधन हो गया। मृत्यु का कारण हार्ट अटैक बताया गया। सुबह जब उन्हें हार्ट अटैक आया तो परिजनों ने उन्हें गुरुग्राम के एक अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन वे बच नहीं सके। राकेश दौलताबाद की उम्र करीब 45 साल थी।
राकेश दौलताबाद ने बादशाहपुर हलके से 2019 में आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था। हरियाणा के 90 विधानसभा हलकों में यह विधानसभा क्षेत्र मतदाताओं के तौर पर सबसे बड़ा है। यहां साढ़े चार लाख के लगभग मतदाता हैं। राकेश दौलताबाद ने 1 लाख 6 हजार 827 वोट हासिल करके भाजपा प्रत्याशी मनीष यादव को 10 हजार 186 वोटों से हराया था।
हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंदर सिंह हुड्डा ने सोशल मीडिया एक्स पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि गुड़गांव के बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद के असामयिक निधन का समाचार सुनकर दुःखी हूँ। दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि और परिवारजनों व समर्थकों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। ईश्वर से प्रार्थना है कि परिवारजनों को संबल प्रदान करें।
भाजपा ने यहां से मौजूदा विधायक और मनोहर सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री रहे राव नरबीर सिंह का टिकट काटकर मनीष यादव को दिया था। इससे पहले भी राकेश दौलताबाद ने इसी हलके से 2014 का विधानसभा चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लड़ा था। उस समय उन्हें 68 हजार 540 वोट मिले थे। वहीं राव नरबीर सिंह को 86 हजार 672 वोट लेकर राकेश को 18 हजार 132 वोटों के अंतर से हराया था।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.