अतुल्य लाईब्रेरी :: पुस्तकें मित्र हैं मार्गदर्शक हैं जीवन निखारती हैं

अतुल्य पुस्तकालय का महावाक्य है कि पुस्तकें सबसे बड़ी मित्र हैं, मार्गदर्शक हैं, जीवन को बनाती हैं, संवारती हैं, निखारती हैं। हरियाणा प्रदेश सरकार ने घोषणा की है कि जो ग्राम पंचायतें कमरे की व्यवस्था करेंगी तो सरकार वहां पर पुस्तकालय खोलेगी।

Title and between image Ad

जीजेडी न्यूज़. सोनीपत। 
अतुल्य पुस्तकालय का महावाक्य है कि पुस्तकें सबसे बड़ी मित्र हैं, मार्गदर्शक हैं, जीवन को बनाती हैं, संवारती हैं, निखारती हैं। हरियाणा प्रदेश सरकार ने घोषणा की है कि जो ग्राम पंचायतें कमरे की व्यवस्था करेंगी तो सरकार वहां पर पुस्तकालय खोलेगी। इसी खबर को लेकर हमने जब समीक्षा आरंभ की तो सोनीपत में शहर से लगभग 15 किलोमीटर दूरी पर गांव जुंआ है। इसमें पहले से ही एक अतुल्य पुस्तकालय खोला गया है। इसकी पड़ताल करने हम गांव में पहुंचे।

पहल ग्रामीणों ने की तो सराहना होने लगी
आज इसी की पड़ताल करेंगे और पाठकों को बता दें कि जब यह पहल ग्रामीणों ने की तो हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसकी सराहना में तीन ट्वीट किए वो ट्वीट भी हम आपके सामने रखेंगे। पूरी जानकारी लेकर चर्चा करेंगे। जुआं गांव का पुराना इतिहास है, यहां पौराणिक मंदिर है, इस गांव की दो पंचायत हैं। अंग्रेज यहां पर इस गांव में अपने सैनिकों की भर्ती करते थे। यहां महाभारत से कनेक्शन जुंडें हैं। तो आइए पहले चर्चा करें अतुल्य पुस्तकालय की।

अतुल्य पुस्तकालय में यहां पर ढाई हजार पुस्तकें हैं
सिटावली से नहर को पार करते ही बांये ओर मुडें हैं यहां पर एक साइन बोर्ड लगा हुआ है। जिस पर पौराणिक शनि मंदिर जुआं लिखा है। लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर गांव जुआं में प्रवेश करने से पहले बांये ओर यहां पर पौराणिक शनि मंदिर है। इसमें बहुमंजिली इमारत में एक पुस्तकालय चल रहा है। यह पुस्तकालय को मात्र 50 पुस्तकों से आरंभ किया गया था, लेकिन आज यहां पर ढाई हजार पुस्तकें हैं।

 

 

मुख्यमंत्री मनाेहर लाल ने ट्वीट से जो संदेश दिया

हम आपको बता दें कि इसी को लेकर हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनाेहर लाल ने ट्वीट से जो संदेश दिया पहले इसकाे जान लेते हैं।

(1/3) सोनीपत के गांव जुआं के वासियों ने एक उत्कृष्ट उदाहरण स्थापित करते हुए गांव के उन बच्चों की भलाई के लिए जिन्हें परीक्षा की तैयारी के लिए शहर का रूख करना पड़ता था गांव में एक Library स्थापित करके बहुत नेक कार्य किया है।

(2/3) गांव के लोगों द्वारा बच्चों की जरूरतों को समझते हुए दिवंगत दिव्यांग बच्चे अतुल की याद में स्थापित की गयी Atulya Library सामाजिक एकता से संसाधन एकत्रित कर के समाज की भलाई में कार्य करने की प्रेरणा देती है जिसका अनुकरण अन्य गांवो को भी जनहित में करना चाहिए।

 

(3/3)Atulya Library का आरम्भ 50 पुस्तकों से हुआ और आज इसमें 2 हजार से अधिक पुस्तकें पहुंच चुकी हैं। इसके भवन का निर्माण भी आरंभ हो चुका है और प्रसन्नता की बात ये है की प्रतिदिन शाम को बच्चे यहां नियमित अपनी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं।

 

यह तीन ट्वीट मुख्यमंत्री करते हैं जिसमें दो हजार पुस्तकों का जिकर है लेकिन वर्तमान में ढाई हजार पुस्तकें इस पुस्तकालय में शामिल हो चुकी हैं।

 

सोनीपत के गांव जुआं में अतुल पुस्तकालय कर्मबीर लाईब्रेरियन

अतुल्य पुस्तकालय के पांच नियम

कर्मबीर लाईब्रेरियन ने बताया कि एसआर रंगनाथन को फादर आफ लाइब्रेरी साइंस कहा जाता है उन्होंने 5 नियम पुस्तकालय के लिए दिए थे जिनमें पुस्तकें उपयोग के लिए, हर पाठक को उसकी पुस्तक, हर पुस्तक को उसका पाठक, पाठकों के समय की बचत, लाइब्रेरी संवर्धन सिल संस्थान है। इन्हीं मूल्यों पर अतुल्य पुस्तकालय केंद्रित है।

 

बच्चों की जरूरत को समझा और पुस्तकालय खोल दिया

अतुल्य पुस्तकालय को बनाने में बारे में ग्रामीण बताते हैं कि संपन्न परिवारों के बच्चे तो अपनी कंपीटशन टेस्ट प्रतियोगी प्रतियोगिताओं के लिए तैयारी करने के लिए शहर में चले जाते, लेकिन ज्यादातर बच्चे इस सुविधा से महरुम रह जाते और उनकी योग्यता निखर नहीं पाती। ग्रामीणों ने मिलकर बच्चों की जरूरत को समझा और एक पुस्तकालय को स्थापित किया। एक दिवंगत दिव्यांग बच्चे अतुल की स्मृति में शनि मंदिर परिसर में खाली पड़ी जगह में लाईब्रेरी 50 पुस्तकों के साथ आरंभ हुई कहते हैं, कि चले तो अकेले थे कारवां बनता चला गया। समाज सेवा में लगे लोगों ने एक भवन का निर्माण किया।अतुल्य लाइब्रेरी में ढाई हजार से अधिक पुस्तकें हैं। यहां पर प्रतिदिन शाम को बच्चे अपनी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। कोराना आया और लॉकडाऊन लगा तो इसका महत्व बढ़ गया। ओरों के लिए यह अनुकरणीय उदाहरण बन गया है।

 

सोनीपत के गांव जुआं में निर्माणाधीन आईटीआई।

 

 

सीएम ने मास्टर अतुल आईटीआई जुआँ सोनीपत का तोहफा दिया

जुआँ के ग्रामीणों की ओर से अतुल्य पुस्तकालय को बहुत ही मेहनत के साथ तैयार करके एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करने वाले ग्रामीणों को हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक तोहफा दिया मास्टर अतुल आईटीआई जुआ सोनीपत के रूप में । आप जहां बड़े-बड़े महापुरुषों के नाम पर किसी संस्थान के नामकरण के किस्से कहानी सुनते आये हैं वहीं  हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूरी दुनिया के सामने अपने हृदय विशालता का परिचय देते हुए एक ऐसा उदाहरण प्रस्तुत कर दिया कि एक दिव्यांग बच्चे के नाम पर  अतुल्य आईटीआई बनाने की घोषणा की और इसके लिए राशि आवंटित कर दी।

 

अतुल्य पुस्तकालय एक अभियान

यह केवल पुस्तकालय नहीं रहा है। अब तो सेमिनार करते हैं, जागृति रैली निकालते हैं। जरुरमंदों को भोजन करवाते हैं। अतुल्य पुस्तकालयके बैनर तले प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारियां करवाते हैं। इसमें क्षेत्र के पढे लिखे युवा अपना योगदान दे रहे हैं। विनोद सरपंच गांव जुआं नंबर-1, मुकेश सरपंच गांव जुआं नंबर-2, वेद प्रकाश शास्त्री, धर्मवीर, गोपी राम शर्मा, अर्जुन सिंह ,गीता राज शर्मा ,शिवकुमार शर्मा, सुरेश पुत्र रामवीर, नरेंद्र, राजू, संजय ,संदीप ,गौरव शर्मा ,प्रदीप, सतीश, मोनू ,योगेश वर्मा, प्रवीण, नवीन ,गोविंद कुमार ,मुकेश गौतम, संजय गौतम, प्रवीण गौतम ,संजय भोरिया ,डॉ रामकुमार, जोगिंदर अंतिल ,देवेंद्र, सुशील शर्मा, चंद्र हंस ,श्रीपाल पंडित, ईश्वर सिंह, जगबीर, शिवकुमार शर्मा ,राकेश ,बलवान नंबरदार, सतीश पंडित ,संजीत, विकास ,कर्मवीर, पुनीत, राकेश, मोनू ,यामीन ,अमर खान, अंकित ,दीपक पुत्र जयप्रकाश, सुशील शर्मा ,सुरेश पंडित ,किरण पाल, मामन पूर्व सरपंच ,जगदीश, अमन पुत्र माया चंद ,सत्यपाल पुत्र बालकिशन, महेंद्र पूर्व सरपंच ,राजबीर पूर्व सरपंच, संदीप पुत्र जय भान ,काला पुत्र मास्टर दलसिंह, मोनू पुत्र सतपाल, सोमवीर, महेंद्र पुत्र कर्ण सिंह, विजेंद्र, संजीव ,जोगिंदर पुत्र मास्टर रणधीर ,अजीत प्रधान ,संजय पूर्व सरपंच, दलवीर ,मयंक, पाले राम ,जितेंद्र, मास्टर ईश्वर टेलर ,राजकुमार पंडित ,श्री सेठ, विनोद, दीपक शर्मा और पवन सहित सैकड़ों युवा शामिल हैं, जो अपने अपने स्तर पर सहयोग करते हैं।

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media
11 Comments
  1. Vera Greubel says

    I truly enjoy studying on this site, it contains wonderful articles. “And all the winds go sighing, For sweet things dying.” by Christina Georgina Rossetti.

  2. Robt He says

    What web host are you using?

  3. sbobet says

    98856 342320I also recommend HubPages itself, and Squidoo, which is comparable. 646740

  4. sbobet says

    770844 877952I feel this internet website has got quite wonderful indited written content material articles . 735944

  5. passive income streams says

    495034 80829Dead pent topic matter, thanks for entropy. 868210

  6. Monero kaufen says

    297373 148870Maintain up the fantastic piece of function, I read couple of posts on this internet website and I believe that your blog is genuinely fascinating and holds bands of amazing info. 164083

  7. sbobet says

    613393 350530I like this weblog its a master piece! Glad I discovered this on google. 855321

  8. buy magic mushrooms review says

    811151 827823Some really very good articles on this web site , thankyou for contribution. 453825

  9. 231536 924564some genuinely choice content material on this internet web site , saved to my bookmarks . 659486

  10. 토토포켓몬 says

    811675 436970Nice read. I just passed this onto a buddy who was doing some research on that. He just bought me lunch since I discovered it for him! Thus let me rephrase: Thanx for lunch! 190987

  11. voir ce site says

    105352 255120I normally cant discover it in me to care enough to leaves a comment for articles on the internet but this was actually pretty great, thanks and keep it up, Ill check back again 371269

Comments are closed.