सोनीपत के कुंडली में चोरी की घटनाएं बढ़ी: गाड़ियों के एसीएम और बिजली केबल चोरी, पुलिस जांच में जुटी
दहीसरा गांव के निवासी मदन कुमार ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी दो लोडिंग गाड़ियाँ, जो वह प्रतिदिन यूको बैंक के पास एक खाली स्थान पर खड़ी करता है, दोनों का लॉक टूटा हुआ मिला और दोनों से एसीएम चोरी कर लिए गए।
सोनीपत, अजीत कुमार: हरियाणा के सोनीपत जिले के कुंडली क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो रही है। हाल ही में चोरों ने न केवल बिजली की एलटी लाइन का तार चोरी कर लिया बल्कि तीन वाहनों से एसीएम (एयर कंडीशनिंग मैकेनिज्म) भी उड़ा ले गए। चोरी गए एक एसीएम की कीमत करीब 60,000 रुपये आंकी गई है, जबकि बिजली के तार की कीमत 55,000 रुपये है। पुलिस ने कुंडली थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन चोरों का फिलहाल कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
दहीसरा गांव के निवासी मदन कुमार ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी दो लोडिंग गाड़ियाँ, जो वह प्रतिदिन यूको बैंक के पास एक खाली स्थान पर खड़ी करता है, दोनों का लॉक टूटा हुआ मिला और दोनों से एसीएम चोरी कर लिए गए। इसी प्रकार, गांव के एक अन्य निवासी राहुल ने बताया कि उसकी गाड़ी का लॉक भी टूटा हुआ पाया गया और उसका एसीएम चोरी हो गया। दोनों को मिलाकर लगभग 1 लाख 80 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।
इसके अतिरिक्त, बिजली निगम के जेई मोहित कुमार ने कुंडली थाने में सूचना दी कि गांव छतेहरा में ड्रेन नंबर 8 के पास नाहरा एपी बिजली लाइन से जुड़े ट्रांसफार्मरों की एलटी लाइन की तार भी चोरी कर ली गई है, जिससे निगम को 55,000 रुपये का नुकसान हुआ है। दोनों घटनाओं में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.