बीजेपी की नीतियों पर हुड्डा का हमला: वोट लेकर एससी-ओबीसी को धोखा देना ही बीजेपी की फितरत- हुड्डा

हुड्डा ने कहा कि अब चुनाव के समय बीजेपी फिर से क्रिमी लेयर की सीमा बढ़ाकर 8 लाख करने का दावा कर रही है, जबकि उसे पिछड़ा वर्ग से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने सवाल किया कि बीजेपी ने किस मंशा से ओबीसी आरक्षण खत्म करने का फैसला लिया था और वंचित परिवारों की भरपाई कौन करेगा।

Title and between image Ad
  • क्रीमी लेयर लिमिट घटाकर बीजेपी ने छीना लाखों ओबीसी परिवारों का आरक्षण- हुड्डा
  • आरक्षण खत्म होने की वजह से नौकरी व उच्च शिक्षा से वंचित हुए हजारों ओबीसी बच्चे- हुड्डा
  • सर्वाधिक बेरोजगारी, सर्वाधिक कर्जा, सर्वाधिक अपराध-नशा व युवाओं का पलायन ही बीजेपी का रिपोर्ट कार्ड- हुड्डा
  • भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दिया अमित शाह और मुख्यमंत्री को जवाब

चंडीगढ़, (अजीत कुमार): पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह वोट लेकर एससी-ओबीसी को धोखा देती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सत्ता में आने के बाद दलित और पिछड़ों के आरक्षण, अधिकारों और कल्याणकारी योजनाओं पर अंकुश लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को खत्म करने के लिए क्रिमी लेयर की सीमा 8 लाख से घटाकर 6 लाख रुपये कर दी, जिससे लाखों लोग आरक्षण से वंचित हो गए। इसके चलते हजारों युवाओं को सरकारी नौकरी और शिक्षण संस्थानों में प्रवेश नहीं मिल पाया। कांग्रेस ने इस मुद्दे को सड़क से लेकर विधानसभा तक उठाया, लेकिन सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया।

सोनीपत: हरियाणा मांगे हिसाब अभियान बना जन आंदोलन: दीपेंद्र हुड्‌डा

हुड्डा ने कहा कि अब चुनाव के समय बीजेपी फिर से क्रिमी लेयर की सीमा बढ़ाकर 8 लाख करने का दावा कर रही है, जबकि उसे पिछड़ा वर्ग से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने सवाल किया कि बीजेपी ने किस मंशा से ओबीसी आरक्षण खत्म करने का फैसला लिया था और वंचित परिवारों की भरपाई कौन करेगा।

पत्रकारों से बात करते हुए हुड्डा ने अग्निवीर योजना पर कहा कि केंद्र सरकार के विभागों में पूर्व सैनिकों के लिए पहले से ही आरक्षण है, ऐसे में अग्निवीरों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का कोई औचित्य नहीं बनता। उन्होंने इस योजना को खत्म करने की मांग की और सभी युवाओं को सेना में सेवा का मौका देने की बात कही।

बढ़ते अपराध पर हुड्डा ने कहा कि गृह मंत्रालय ने खुद माना है कि हरियाणा देश का सबसे असुरक्षित राज्य बन गया है। रोज़ 3 से 4 हत्याएं हो रही हैं और सरकार दिल्ली पुलिस द्वारा किए गए एनकाउंटर का जिक्र करके अपनी नाकामी छिपा रही है।

‘हरियाणा मांगे जवाब’ अभियान पर प्रतिक्रिया देते हुए हुड्डा ने कहा कि बीजेपी को अपने 10 साल के कार्यकाल का हिसाब देना होगा। उन्होंने कांग्रेस के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की तुलना में बीजेपी की उपलब्धियों को नगण्य बताया। कांग्रेस कार्यकाल में हरियाणा में रेलवे लाइन, मेट्रो लाइन, पावर प्लांट, मेडिकल कॉलेज, यूनिवर्सिटी और अन्य संस्थान स्थापित हुए, जबकि बीजेपी के कार्यकाल में ऐसा कुछ नहीं हुआ। हुड्डा ने कहा कि बीजेपी के 10 साल का रिपोर्ट कार्ड सिर्फ कर्जा, बेरोजगारी, महंगाई, अपराध, नशा और युवाओं का पलायन है।

Connect with us on social media

Comments are closed.