हरियाणा मांगे हिसाब अभियान: झूठ, फूट और लूट की राजनीति के दिन लद गये: दीपेंद्र हुड्डा
कांग्रेस की आगामी सरकार बुजुर्गों को 6000 रुपये महीना पेंशन, हर परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली और 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा करती है। इसके अलावा, सरकारी नौकरी में खाली पड़े 2 लाख पदों पर योग्य युवाओं की भर्ती की जाएगी।
सोनीपत, (अजीत कुमार) :खरखौदा में सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत पदयात्रा की शुरुआत की। पदयात्रा सापला मार्ग से शुरू होकर अंबेडकर चौक पर संपन्न हुई। इस दौरान भारी भीड़ ने हरियाणा मांगे हिसाब और अब केवल कांग्रेस से ही आस के नारे लगाए।
रविवार को दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीते 10 सालों में बीजेपी सरकार ने हरियाणा के हर वर्ग पर अत्याचार किया है। भाजपा सरकार ने विकास को रोककर बेरोजगारी, महंगाई, अपराध और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की आगामी सरकार बुजुर्गों को 6000 रुपये महीना पेंशन, हर परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली और 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा करती है। इसके अलावा, सरकारी नौकरी में खाली पड़े 2 लाख पदों पर योग्य युवाओं की भर्ती की जाएगी।
सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, विधायक जयवीर वाल्मीकि, जगबीर मलिक, पूर्व विधायक पदम सिंह दहिया, सुखबीर फरमाना, पार्षद सुषमा, अंजू बाला खटक,सुरेंद्र शर्मा, जोगिंदर दहिया , अनूप मलिक, सुनील दहिया पिपली, सिकंदर दहिया, सुनील जांगड़ा , अजीत सैनी व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.