“हरियाणा मांगे हिसाब अभियान: कांग्रेस की सोनीपत में प्रदेश स्तरीय बैठक, अभियान को लेकर जारी दिशानिर्देश”

बैठक के बाद कांग्रेस ने सुझाव वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन वाहनों का उद्देश्य जनता से सुझाव एकत्र करना और कांग्रेस के घोषणापत्र को जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप बनाना है।

Title and between image Ad
  • विधानसभा चुनाव में ‘बीजेपी को एक धक्का और दो’ का नारा बुलंद करेगी कांग्रेस- बाबरिया 
  • बीजेपी की कारजुगारियों व कांग्रेस की घोषणाओं को जन-जन तक पहुंचाएंगे कांग्रेसजन- हुड्डा
  • सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने प्रस्ताव किया ‘हरियाणा मांगे हिसाब और कांग्रेस से ही है आस’ जिसे सभी ने हाथ उठाकर पारित किया
  • बीजेपी ने बेरोजगारीअपराधमहंगाई और नशे में हरियाणा को क्यों बनाया नंबर वन?- चौ. उदयभान 
  • घोषणा पत्र के लिये जनता से सुझाव एकत्र करने के लिये सुझाव वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया
  • जनता के सुझाव से तैयार होगा कांग्रेस का घोषणापत्रहरेक विधानसभा में जाएगा सुझाव वाहन
  • हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान के तहत भूपेंद्र हुड्डा व चौ. उदयभान पूरे हरियाणा में करेंगे कार्यक्रम
  • 15 जुलाई को करनाल से सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा नगर फेरी के साथ हरियाणा मांगे हिसाब अभियान की करेंगे शुरुआत

सोनीपत, (अजीत कुमार): हरियाणा कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों को गति देने के लिए ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान के क्रियान्वयन के लिए प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया, पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने भाग लिया।

"Haryana demands accounts: State level meeting of Congress in Sonipat, guidelines issued regarding the campaign"
सोनीपत: कांग्रेस ने हरियाणा मांगे हिसाब कैंपेन किया लॉन्च।

सुझाव वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
बैठक के बाद कांग्रेस ने सुझाव वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन वाहनों का उद्देश्य जनता से सुझाव एकत्र करना और कांग्रेस के घोषणापत्र को जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप बनाना है।

"Haryana demands accounts: State level meeting of Congress in Sonipat, guidelines issued regarding the campaign"
सोनीपत: कांग्रेस ने हरियाणा मांगे हिसाब कैंपेन किया लॉन्च।

बाबरिया ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिए दिशा-निर्देश
दीपक बाबरिया ने कहा कि ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान को घर-घर और जन-जन तक पहुंचाना प्रत्येक कांग्रेसजन की जिम्मेदारी है। उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा और चौधरी उदयभान के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ‘बीजेपी को एक धक्का और दो’ का नारा बुलंद करेगी। उन्होंने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को पार्टी लाइन और अनुशासन में रहकर काम करने की नसीहत दी।

"Haryana demands accounts: State level meeting of Congress in Sonipat, guidelines issued regarding the campaign"
सोनीपत: कांग्रेस ने हरियाणा मांगे हिसाब कैंपेन किया लॉन्च।

हुड्डा ने बीजेपी की नीतियों को बताया घातक
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि बीजेपी की नीतियों ने हरियाणा को बेरोजगारी, अपराध, महंगाई और नशे में नंबर वन बना दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसजन जनता के बीच जाकर बीजेपी की कारगुजारियों को उजागर करेंगे और कांग्रेस की घोषणाओं के बारे में बताएंगे।

उदयभान ने पेश की चार्टशीट
चौधरी उदयभान ने बीजेपी के खिलाफ 15 सवालों की चार्टशीट पेश की और बताया कि कांग्रेसजन इन्हें लेकर घर-घर जाएंगे। उन्होंने बताया कि सुझाव वाहन हरेक विधानसभा में जाकर जनता से सुझाव एकत्र करेंगे।

"Haryana demands accounts: State level meeting of Congress in Sonipat, guidelines issued regarding the campaign"
सोनीपत: कांग्रेस ने हरियाणा मांगे हिसाब कैंपेन किया लॉन्च।

दीपेंद्र हुड्डा ने किया अभियान का प्रस्ताव
सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रस्ताव रखा कि ‘हरियाणा मांगे हिसाब और कांग्रेस से ही है आस’। इसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। उन्होंने कहा कि वे स्वयं प्रदेश की सभी 90 विधानसभाओं में जाकर अभियान को संचालित करेंगे। इस दौरान छोटी पदयात्रा, जनसभाएं, नुक्कड़ सभाएं, और नगर फेरियां आयोजित की जाएंगी।

  • भाजपा सरकार के खिलाफ 15 सवालों को हर घर तक लेकर जायेंगे।
  • कांग्रेस पार्टी के संकल्पों को घर-घर तक पहुंचाकर लोगों को अवगत करायेंगे।
  • कांग्रेस पार्टी द्वारा तैयार किये जा रहे जनता के घोषणा पत्र के लिये लोगों से प्राप्त सुझावों को सुझाव पेटी में एकत्रित करेंगे।

अन्य नेताओं की प्रतिक्रियाएं
सांसद जयप्रकाश जेपी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में सर्वे के आधार पर केवल जिताऊ उम्मीदवारों को टिकट दी जानी चाहिए। स्थानीय सांसद पंडित सतपाल ब्रह्मचारी ने बताया कि वो सोनीपत लोकसभा के प्रत्येक विधानसभा हलके में जाकर जनसंपर्क अभियान चलाएंगे। अंबाला से सांसद वरुण मुलाना ने कहा कि बीजेपी ने हर मोर्चे पर जनता के सामने समस्याओं का अंबार लगा दिया है।

"Haryana demands accounts: State level meeting of Congress in Sonipat, guidelines issued regarding the campaign"
सोनीपत: कांग्रेस ने हरियाणा मांगे हिसाब कैंपेन किया लॉन्च।

अभियान की योजनाएं
दिव्यांशु बुद्धिराजा ने प्रजेंटेशन के जरिए बताया कि कांग्रेस प्रदेश के हर हलके में सुझाव वाहन भेजेगी। लक्ष्य है कि रोज कम से कम 1000 लोगों के सुझाव वाहन में रखी पेटी में पहुंचें। इस अभियान के तहत वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन भी किया जाएगा।

इस बैठक में हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी, नेता प्रतिपक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, सांसदों, विधायकों और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया और अपने सुझाव रखे।

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.