हरियाणा विधानसभा चुनाव: गन्नौर से कुलदीप शर्मा ने भरा नामांकन, भूपेंद्र हुड्डा ने की कांग्रेस की जीत की भविष्यवाणी
नामांकन के बाद अनाज मंडी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए हुड्डा ने दावा किया कि भाजपा का जनाधार खत्म हो रहा है और कांग्रेस बहुमत से सरकार बनाएगी।
हाइलाइट्स
- भाजपा ने गन्नौर को 10 साल पीछे धकेलने का किया काम, कांग्रेस फिर चलाएगी विकास का पहिया : हुड्डा
- कांग्रेस ने शुरु किया था गन्नौर में एशिया की सबसे बड़ी मंडी बनाने का काम, भाजपा ने रुकवा दिया : हुड्डा
- कांग्रेस ने कुलदीप शर्मा के रूप में गन्नौर को दिया मजबूत उम्मीदवार, हलके का करवाएंगे विकास : हुड्डा
- बीजेपी में चुनाव लड़वाने के लिए 90 उम्मीदवार तक नहीं, दूसरी पार्टियों के चोरी कर रही उम्मीदवार : कुलदीप शर्मा
सोनीपत, (अजीत कुमार): पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा सोमवार को गन्नौर पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप शर्मा का नामांकन करवाया। जनसभा को संबोधित करते हुए हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस की लहर पूरे हरियाणा में है और गन्नौर से मजबूत, मेहनती और ईमानदार उम्मीदवार के रूप में कुलदीप शर्मा को मैदान में उतारा गया है। उन्होंने कहा कि विधायक रहते हुए कुलदीप शर्मा ने इलाके की समस्याओं को हमेशा प्रमुखता से उठाया और भविष्य में भी वो जनता की सेवा में तत्पर रहेंगे।
आज गन्नौर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी और हरियाणा विधान सभा के पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा जी का नामांकन दाखिल कराने के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित किया।
प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर कौशल निगम के कच्चे कर्मचारियों को जॉब सिक्युरिटी व उचित वेतन देंगे। बीजेपी सरकार ने 1.20… pic.twitter.com/RXzvmK9ZYb
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) September 9, 2024
हुड्डा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि गन्नौर की एशिया की सबसे बड़ी मंडी की शुरुआत कांग्रेस ने की थी, लेकिन भाजपा सरकार इसे पूरा नहीं कर सकी। उन्होंने वादा किया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर विकास का पहिया तेज गति से आगे बढ़ेगा। कांग्रेस सरकार बनने पर 1.20 लाख कच्चे कर्मचारियों को नियमित, बुजुर्गों को 6000 रुपये पेंशन, और 2 लाख युवाओं को नौकरियों की गारंटी दी जाएगी। साथ ही, 500 रुपये में गैस सिलेंडर और 300 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ भी मिलेगा।
गन्नौर से दो बार विधायक व पूर्व स्पीकर
कुलदीप शर्मा ने कहा कि गन्नौर विधानसभा मैं ये उनका चौथा चुनाव है। सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया। उनके साथ नेता प्रतिपक्ष पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा रहे। कुलदीप शर्मा ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी जनविरोधी नीतियों के कारण पार्टी में विद्रोह बढ़ रहा है। जनता भाजपा की लाठियों का जवाब वोट से देगी, और कांग्रेस सरकार बनने पर गन्नौर में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे।
इनके राजनीति के सफर में इन्हें साल 2009 में गन्नौर से विधायक का चुनाव जीतने के साथ स्पीकर बनाया गया था। साल 2014 में गन्नौर से दूसरी बार विधानसभा चुनाव जीता था, लेकिन साल 2019 में भाजपा से हारने के बाद एक बार फिर मैदान में हैं।
हुड्डा ने कांग्रेस के 41 प्रत्याशियों की सूची जारी होने की जानकारी देते हुए कहा कि बाकी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान जल्द किया जाएगा। उन्होंने जनता से अपील की कि वे कुलदीप शर्मा को भारी बहुमत से जिताकर विधानसभा भेजें।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.