हरिद्वार: सावन जोत महोत्सव में हरिद्वार पहुंचकर मेयर निखिल मदान ने दी शहरवासियों को शुभकामनाएं

सोनीपत के नगर निगम मेयर निखिल मदान ने भी इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शोभायात्रा में भाग लिया और श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं।

Title and between image Ad
  • रविवार को हरिद्वार में विभिन्न संस्थाओं द्वारा निकाली गई शोभा यात्राओं में शामिल हुए मेयर निखिल मदान
  • जोत महोत्सव सैकड़ों वर्षों पुरानी परम्परा, क्षेत्रवासियों की सुःख समृद्धि के लिए माँ गंगा से की कामना: मेयर निखिल मदान

हरिद्वार, (अजीत कुमार): पवित्र श्रावण मास में हर साल की तरह इस बार भी सोनीपत की विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं ने हरिद्वार में जोत महोत्सव का आयोजन किया। इस मौके पर हजारों श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे और महोत्सव में भाग लिया। सोनीपत के नगर निगम मेयर निखिल मदान ने भी इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शोभायात्रा में भाग लिया और श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं।

Haridwar: Mayor Nikhil Madan, after reaching Haridwar for the Sawan Jot Mahotsav, greeted the city residents.
हरिद्वार में सावन जोत महोत्सव।

शोभायात्रा माँ माया देवी मंदिर (जूना अखाड़ा) से हर की पौड़ी तक निकाली गई, जिसमें बालाजी हनुमान जी, भगवान शिवजी, राम दरबार और अन्य झांकियां शामिल थीं। मेयर मदान ने हर की पौड़ी पर पहुँचकर माँ गंगा में जोत प्रवाहित की और सभी के सुख-समृद्धि की कामना की।

Haridwar: Mayor Nikhil Madan, after reaching Haridwar for the Sawan Jot Mahotsav, greeted the city residents.
हरिद्वार में सावन जोत महोत्सव।

इस दौरान मेयर ने विभिन्न स्थानों पर आयोजित भजन-कीर्तन में भाग लिया और स्वामी दयानंद सरस्वती जी महाराज से आशीर्वाद लिया। उन्होंने बताया कि सावन में जोत महोत्सव की परंपरा का पौराणिक महत्व है और युवाओं से अपील की कि वे भी इस परंपरा का हिस्सा बनें और अपनी संस्कृति को समझें। इस कार्यक्रम में नगर के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Connect with us on social media

Comments are closed.